बियर शॉप से लाखों की बियर ले उड़े नशेड़ी चोर
कानपुर के थाना गोविंद नगर क्षेत्र दादानगर चौकी के अंतर्गत बीयर सॉफ में हुई लाखों की चोरी जिससे दादानगर में चोरों से दहशत का माहौल बन गया है आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस इतनी सुस्त हो गई है। कि गश्त करने वाले सिपाही आराम से चौराहे पर बैठ के सोया करते हैं जबकि सोचने वाली बात तो यह है। बाहर का ताला टूटता है और किसी को जानकारी नहीं हो पाती यह मेन रोड की बात है कोई व्यक्ति आता है और शटर का ताला तोड़कर 52 पेटी बियर ले उड़ता है । चोरो में नही है पुलिस का खौफ।
संवाददाता गुड्डू सिंह
No comments