जाम ने किया अधिकारियों के आदेशों का काम तमाम
कानपुर : 27 नवंबर 2019 (सूरज कश्यप) यातायात को दुरूस्त करने के लिए जहां एक ओर शहर की सड़कों पर एडीजी व आईजी स्वयं आकर जनता को जाम से निजात दिलाने का प्रयास कर रहे हैं पर लगता है अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य को उनके ही नीचे कार्यरत अधिकारियों द्वारा धूमिल किया जा रहा है ।
आपको बताते चलें कि शहर में पोस्टिंग के बाद से ही शहर की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए ए०डी०जी० प्रेम प्रकाश व आई० जी० मोहित अग्रवाल के द्वारा आयात को दुरुस्त करने के लिए जो भी सराहनीय कार्य किया जा रहा है उस कार्य को विफल करने का कार्य रावतपुर क्रॉसिंग पर लगने वाले होमगार्ड व टीआई कर रहे हैं दरासल आला अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया था कि शहर में जाम ना लगने पाए पर रावतपुर स्टेशन से लेकर जेके कैंसर हॉस्पिटल तक पूरे दिन जनता को जाम से जूझना पड़ता है भला मजाल है कि टेंपो ,ई-रिक्शा और ऑटो के शिवा कोई अन्य गाड़ी वहां से बगैर जाम में फंसे निकल जाए, रावतपुर क्रॉसिंग के सामने मंदिर के पास से लेकर जेके कैंसर हॉस्पिटल तक ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा का ही कब्जा रहता है और यह सब कारनामा वहां पर तैनात होमगार्ड व टीआई अपनी आंखों से देखते रहते हैं अब देखना यह है कि क्या उच्च अधिकारियों द्वारा इस जाम से जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा या यूं ही निरंतर जनता को ऐसे ही जाम में जूझना पड़ेगा ।
No comments