Breaking News

जनता के पक्ष में उतरे विधायक


कानपुर: 27 नवंबर 2019 (सूरज कश्यप /गुड्डू सिंह )थाना गोविंद नगर क्षेत्र में नहर विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नहर विभाग द्वारा लिए गए निर्णय का जनता द्वारा जमकर विरोध किया गया वहीं एक महिला ने भी जमकर बवाल काटा ।


थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मिश्रीलाल चौराहे पर नहर विभाग द्वारा नहर की सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नहर विभाग के आला अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहा हालांकि इस अभियान के दौरान एक महिला ने अपनी दुकान ना तोड़ने की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा महिला द्वारा बवाल करते देख आला अधिकारियों ने महिला पुलिस बुलाकर महिला को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया जिसके बाद किसी के द्वारा नव निर्वाचित विधायक सुरेंद्र मैथानी को बस्ती गिराने की सूचना दी गई जिससे विधायक स्वयं मिश्रीलाल चौराहे पहुंचे तो वहां बस्ती तोड़ने की सूचना गलत निकली और विधायक द्वारा बताया गया कि उनको जो सूचना मिली थी वह सूचना पूरी तरह गलत पाई गई है और नहर विभाग द्वारा नहर की सफाई का कार्य किया जा रहा है इसी बीच नहर के पास अवैध तरीके से बनी कुछ दुकानें हैं जिनको नहर विभाग द्वारा हटाया जा रहा था जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान होता इसलिए विधायक ने नहर विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके सभी को शुक्रवार तक का समय दिला दिया है जिसमें सभी दुकानदारों ने हामी भरी है और विधायक सुरेंद्र मैथानी का शुक्रिया अदा किया है ।


No comments