Breaking News

कैन यू डांस इंडिया का कानपुर में ऑडिशन आयोजित


कानपुर। युवराज फेस्टिवल द्वारा आयोजित किए जाने वाले कैन यू डांस इंडिया का सिंगिंग , डांसिंग मॉडलिंग , एक्टिंग का ऑडिशन आज रैंक्स कैरियर इंस्टिट्यूट दामोदर नगर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन ड्रीम स्टार डांस एकेडमी के डायरेक्टर अमित तिवारी ने किया । उन्होने बताया कार्यक्रम का अगला ऑडिशन जल्द ही लखनऊ,  दिल्ली , गाजियाबाद और मुंबई में आयोजित होंगे।


 


कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले मुंबई में होना है जिसमें इनाम की राशि ₹100000 है । आज ऑडिशन में कानपुर , कानपुर देहात , बांदा, झांसी, हमीरपुर आदि जिलों के युवक युवतियों और बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनका अगले राउंड के लिए चयन किया गया है। निर्णायक मंडल में डांस मास्टर रजनी चौधरी , सिंगिंग मास्टर राघव सैनी, आनंद चतुर्वेदी, अनिता सोनवानी, अंकित त्रिपाठी, राघवेंद्र , अजय सक्सेना, इंजीनियर सीपी शर्मा , साधना वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 5 जून को मुंबई में होगा जिसमें बॉलीवुड कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।


 


 


No comments