एस.आर एजुकेशन सेंटर में हुई रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
कानपुर। एस.आर एजुकेशन सेंटर विश्व बैंक बर्रा में प्री प्राइमरी विंग की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई । प्रतियोगिता का आरंभ विद्यालय के डायरेक्टर गिरधारी लाल अरोड़ा के द्वारा गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। केजी कक्षा के बच्चों आद्या, अर्जुन, ख्याति, अदिति, श्रेया आदि ने हमारे समाज के सहायक थीम , डॉक्टर, मिल्क मैन, पोस्ट मैन , आर्मी मैन इत्यादि का मन भावत चित्रण कर समाज में यह संदेश दिया कि किसी भी देश के निर्माण में इन सभी का योगदान अति महत्वपूर्ण है। पीजी के बच्चों देवांश ,ख्याति, अक्षिता, आयुष्मान , मृत्युंजय , विधि आदि ने बर्थडे केक, टेस्टी टेस्टी आइसक्रीम, प्लेइंग कार्ड गिफ्ट आदि बनाकर सबका मन मोह लिया।
नर्सरी के नौनिहालों दर्शया, प्रतिष्ठा, इनका , अर्पणा शुक्ला, सोनाक्षी आदि ने डोरेमोन, छोटा भीम , स्पाइडर मैन इत्यादि कार्टून बनाकर वास्तविक चित्रण किया। प्रतियोगिता में पीजी क्लास की ख्याति तिवारी प्रथम, आरुषि पाल ने दूसरा, देवांश दीक्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में नर्सरी क्लास के विराट ने प्रथम, मनन रावत ने दूसरा और अविघ्नं कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ममता अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा भाटिया , श्रीमती निकिता मनचंदा इत्यादि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
No comments