दबंगों की दबंगई महिला को पीटने के बाद थाने में असलाह लगाकर घूम रहे दबंग
कानपुर: 2 दिसंबर 2019 (सूरज कश्यप /गुड्डू सिंह) बर्रा थाना क्षेत्र में बेखौफ हैं दबंग मेहरबान सिंह का पुरवा में रहने वाली एक महिला को उसी के मोहल्ले में रहने वाले दबंगों ने जीना दूभर कर रखा है एक बार महिला को बुरी तरह पीटने के बाद जब महिला घटना की सूचना पुलिस को देख कर घर लौट रही थी उसी वक्त बेखोफ दबंगों ने पुनः महिला व महिला के साथ गई पड़ोसन की बेटी को दबंगों ने बुरी तरह मारा व पीटा जिससे महिला को काफी अंदरूनी चोटें आई हैं ।
बर्रा थाना क्षेत्र के मोहन पुरम रेजिडेंस में रहने वाली अमिता के साथ उसी के मोहल्ले के कुछ दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर अमिता के साथ मारपीट शुरू कर दी और अमिता को बुरी तरह पीट दिया जिसके बाद अमिता द्वारा घटना की शिकायत थाना बर्रा में दर्ज कराई गई और शिकायत दर्ज करा कर अमिता अपनी पड़ोसन व उसकी बेटी प्रियंका के साथ वापस अपने घर जा रही थी । कि तभी रास्ते में पहले से घात लगाए रामबहादुर सिंह,राजीव दीक्षित,मनोज यादव,संगीता यादव व उनके कई दबंग साथियों ने रास्ते में ही रोक लिया और महिला के साथ गाली गलौज करने लगे तो अमिता के पड़ोसन की बेटी ने दबंगों का विरोध किया तो दबंग और भड़क गए और तुरंत दबंगों ने प्रियंका को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह मारने लगे और जैसे ही बीच बचाव के लिए अमिता और उसके बेटे ने बीच में आए तो दबंग उन्हें भी मारने लगे हद तो तब हुई जब दबंग महिला अमिता व पड़ोसन की बेटी प्रियंका को बुरी तरह पीटने के बाद बर्रा थाना में खुलेआम घूमते हुए एक लड़के की पैरवी में लग गए थाने में दबंग इस तरह असलाहा लगाए घूम रहे थे कि मानो इन्होंने कोई गलती ही नहीं की है कुछ देर बाद जब महिला अपना मेडिकल कराकर वापस थाने आई तो दबंग द्वारा महिला को थाने में ही धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और बोला तू मेरा कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मैं पूर्व मंत्री जी का खास हूं जिससे महिला अमिता व प्रियंका का पूरा परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है ।
No comments