Breaking News

महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हैदराबाद के बाद यूपी पुलिस भी हुई चौकन्नी थाना बिठूर क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के मुँह में सॉल बांधकर बलात्कार करने वाले अभियुक्त के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लग गई जिससे अभियुक्त जमीन पर गिर पड़ा थाना चौबेपुर का रहने वाला है अभियुक्त संजय ।

 

देश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसे अपराधों को रोकने के लिए पूरा देश तो एक साथ होकर कई बार सड़कों पर आकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर चुका है पर अब शायद देश के पुलिस महकमे ने भी देश की बहू बेटियों की इज्जत बचाने और महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को खत्म करने का जिम्मा उठा लिया है हाल ही में हुए हैदराबाद दुष्कर्म के बाद हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया था । उस समय हैदराबाद की जनता के साथ पूरे देश की जनता ने हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा की थी । ठीक उसी तरह कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत 19 वर्षीय युवती के मुँह में साल बांधकर जबरदस्ती दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध थाना चौबेपुर क्षेत्र के राय गोपालपुर का रहने वाला 23 वर्षीय संजय गौतम पुत्र सुरेश गौतम ने 19 वर्षीय युवती का मुँह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया था । जिसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा थाना बिठूर में की गई थी सूचना पाकर बिठूर पुलिस संजय की तलाश में लग गई जिसके बाद पुलिस के गुप्त चरो द्वारा अभियुक्त की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मय फोर्स के साथ अभियुक्त को पकड़ने के लिए निकल पड़े अभियुक्त के द्वारा पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया तो थाना अध्यक्ष विनोद कुमार,उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक उग्रसेन सिंह,चौकी प्रभारी वंदना देवनारायण सिंह,चौकी प्रभारी टिकरा अनूप कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार,कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार,कांस्टेबल विमलेश कुमार,कांस्टेबल मनोज कुमार ने मिलकर अभियुक्त का पीछा किया तो अभियुक्त संजय द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई जिसके बाद पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई तो अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली जा लगी जिससे अभियुक्त संजय वहीं गिर पड़ा संजय के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर,एक खोका,एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक बिना नंबर के सफेद अपाचे बाइक मिली पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय गौतम पुत्र शैलेंद्र गौतम के खिलाफ धारा 376,307,3/25 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।


No comments