Breaking News

भाई ने ही कि थी बहन की हत्या



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) थाना बिठूर क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला को अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत पाया गया और डॉक्टरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी और पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में महिला की मृत्यु गला घोटकर की गई थी जिस आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और जांच में पाया गया था कि किशोरी की हत्या उसके भाई के द्वारा की गई थी ।

 

बीते 17 दिसंबर 2019 को थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी की हत्या की जांच थाना अध्यक्ष द्वारा की जा रही थी जिसमें जांच के दौरान मृतक के भाई को दोषी पाया गया और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी । जिसमें विनोद कुमार सिंह थाना प्रभारी,उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह सर्विलांस टीम प्रभारी,उप निरीक्षक राजकुमार सिंह,उपनिरीक्षक देवनारायण द्विवेदी,उपनिरीक्षक राघवेंद्र तिवारी,उपनिरीक्षक रवि कुमार,हेड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह,कांस्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल राजबहादुर सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह,कांस्टेबल परशुराम,महिला कॉन्स्टेबल चंचल चौरसिया आदि लोग ने हत्यारे रवि कुरील की गिरफ्तारी के लिए अपनी कमर कस ली और बैकुंठपुर मोड़ थाना बिठूर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसकी बहन काफी चंचल किस्म की थी जिससे परिजन काफी परेशान थे और परिजनों द्वारा उसको काफी समझाया भी गया था पर वह इसी की एक ना सुनती थी और उल्टा सबसे लड़ती झगड़ती थी जिससे परिजन काफी परेशान हो गए थे और एक दिन घर पर मृतक और रवि अकेले थे तभी रवि ने अपनी बहन को समझाने का प्रयास किया पर वह उल्टा उससे लड़ने लगी तभी रवि गुस्से में आकर एक दुपट्टे से अपनी बहन की गर्दन दबा कर हत्या कर दी थी जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान हुई और इस हत्या का खुलासा पुलिस टीम द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिम के द्वारा किया गया ।


No comments