सिलाई मशीन बनाने का पकड़ा गया अवैध कारखाना
कानपुर : नकली ब्रांडेड सिलाई मशीन बनाने के गोरखधंधे के कारखाने का हुआ भंडाफोड़ l
नकली उषा नाम के ब्रांडेड सिलाई मशीन के कारखाने कानपुर और उन्नाव में संचालित रूप से चल रहे थे जिस का भंडाफोड़ दिल्ली से आई विजिलेंस टीम और क्राइम ब्रांच ने मिलकर किया
बताते चलें कि पिछले काफी समय से कानपुर और उन्नाव में उषा ब्रांड नाम की नकली सिलाई मशीन बनाने का कारखाना काफी समय से चला आ रहा था l पिछली दिनांक 29/11/2019 को दिल्ली से आई बिजनेस टीम और उन्नाव क्राइम ब्रांच ने साथ मिलकर उन्नाव और कानपुर में नाला रोड पर छापा मारा जिसमें भारी मात्रा में नकली उषा सिलाई मशीन के होलोग्राम स्टीकर और नकली मशीन बनाने वाले पार्ट्स मिले मौके पर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्नाव कोतवाली मुकदमा पंजीकृत कर के आगे की कार्रवाई की जा रही है l
मौके से 1200 नकली होलोग्राम 200 उषा सिलाई मशीन नकली स्टीकर और मशीन के पार्ट्स और कई नकली सिलाई मशीनें प्राप्त हुए हैं l पिछले काफी समय से उन्नाव क्षेत्र से शिकायत आ रही थी कि यहां उषा सिलाई मशीन की नकली मशीनें बेची जा रही है तकरीर दिल्ली से एक विजिलेंस टीम गठित की गई जिसने उन्नाव क्षेत्र में ग्राहक बनकर कई दुकानों पर सर्वे किया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई थी बहुत सी अत्यधिक दुकानों पर उषा की नकली सिलाई मशीनें रखी हुई है इस बात की सूचना दिल्ली विजिलेंस टीम ने उन्नाव पुलिस अधीक्षक को दी तत्पश्चात वहां से एक क्राइम ब्रांच टीम का गठन हुआ और विजिलेंस टीम और क्राइम ब्रांच ने साथ मिलकर इस काले गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया और साथ ही कानपुर में नाला रोड पर उषा ब्रांड की नकली सिलाई मशीन के कारखाने का भी भंडाफोड़ किया गया l
No comments