Breaking News

बाथरूम करो साफ नहीं तो संस्थान से नाम देंगे काट


 

 

कानपुर: 5 दिसंबर 2019 (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) इस समय स्कूल कॉलेजों में बच्चों को शिक्षकों द्वारा शिक्षा का सही ज्ञान देते हो या ना देते हो पर इस समय शिक्षकों द्वारा बच्चों को साफ सफाई की शिक्षा तो बखूबी दी जा रही है बच्चों को स्कूल कॉलेजों में शिक्षा ना देने की जगह बच्चों से बाथरूम की साफ सफाई कराई जा रही है ।

 

कानपुर के मशहूर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब संस्थान में बालिका से जबरन बाथरूम की सफाई कराई गई और बालिकाओं द्वारा साफ सफाई करने से मना किया गया तो शिक्षकों द्वारा उसका नाम काटने की धमकी देते हुए साफ सफाई कराई गई जिसके बाद संस्थान की सभी बालिकाओं ने एकजुट होकर इसका विरोध किया जिससे संस्थान के प्रधानाचार्य को अपनी गलती माननी पड़ी और प्रधानाचार्य द्वारा सभी बालिकाओं से लिखित में माफी मांगनी पड़ी जिसके बाद सभी बालिकाएं शांत हुई पर जब हमारे संवाददाता द्वारा प्रधानाचार्य से इस मामले में जानकारी ली गई तो प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान में बच्चों से कोई साफ सफाई नहीं कराई जाती है संस्थान में एक सफाई कर्मी मौजूद है जिसके द्वारा संस्थान में प्रतिदिन साफ-सफाई की जाती है और बच्चों से सप्ताह में एक दिन श्रमदान के रूप में मैदान की साफ-सफाई कराई जाती है ।

No comments