Breaking News

दर दर की ठोकर खाने को तैयार हैं सैकड़ों मजदूरों के परिजन



 

कानपुर (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 10 दिसंबर 2019 को दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में मजदूरों को बिना कोई सूचना दिए फैक्ट्री बंद करने को कहा गया जिसके बाद फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों में हड़कंप सा मच गया ।

 

कानपुर के हिंदुस्तान एक्वा लिमिटेड ई - 7 पनकी कानपुर जोकि कोका कोला का प्लांट है जिसमें अचानक कंपनी मालिक ने बिना बताए तथा बिना नोटिस दिए कंपनी बंद कर दी और सभी कर्मचारियों को काम से निकालने की धमकी दी जा रही है और बिना 1 महीने की सैलरी दिए काम से निकाल रहे हैं सभी कर्मचारी इस फैक्ट्री में लगभग 17 सालों से कार्य कर रहे हैं फैक्ट्री मालिक के इस फैसले के बाद से लगभग सभी कर्मचारी बहुत परेशान है । जिसके बाद सभी कर्मचारी एकजुट होकर बीते शनिवार से भूखे प्यासे फैक्ट्री में हड़ताल पर बैठे हैं और मजदूरों के द्वारा फैक्ट्री के खिलाफ श्रम विभाग में भी शिकायत की गई पर अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है 7 दिसंबर को करीब 3:30 मिनट पर कुछ लोग हेड ऑफिस दिल्ली से आए और कुछ कोका कोला के लोगों ने मजदूर लोगों को बगैर किसी पूर्व सूचना के शाम 5 बजे एक नोटिस लगा कर या बताया कि आप लोगों की सेवाएं समाप्त की जा रही है और यह प्लांट परमानेंट बंद किया जा रहा है जिससे समस्त कर्मचारीगण सपरिवार जीवन यापन करने में असमर्थ हो गए हैं क्योंकि मजदूर लोगों के पास कोई अन्य रोजगार का कोई साधन नहीं है ।


No comments