देशी तमंन्चो के साथ फोटो वीडियो हुआ शोशल मीडिया मे वायरल
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह)जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी आतंकवाद के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले थाना चकेरी के चौकी शिव गोदावरी क्षेत्र में असलहो का अवैध कारोबार और अपराध बड़ी तेजी से फल फूल रहा है
आपको बता दें थाना चकेरी की चौकी गोदावरी क्षेत्र के मोती नगर छबीले पुरवा नई बस्ती में छोटे-छोटे मासूम बच्चों को
अपराध में धकेला जा रहा है उन मासूम बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए लेकिन कानपुर शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में ठीक इसके विपरीत देखने को मिल रहा है इन मासूमों के अवैध असलहे देकर अपराध की ओर ढकेला जा रहा है
वायरल फोटो और वीडियो में साफ देखा जा सकता है
इन मासूमों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों पर सही से जांच होने पर इनके ऊपर कई हत्या और लूट जैसी घटनाओं में सम्मलित पाए जाएंगे यह लोग मासूम बच्चों को छोटी-मोटी रकम देकर कहीं इनसे लूट तो कहीं सुपारी पर हत्या करवाने के लिए तैयार किया जाता है सीधी तरह से कहे तो इन मासूम बच्चो को सुपारी किलर बना कर अपनी जेबे भरते है
कानपुर के आला अधिकारीयों तक अभी इन अपराधी प्रवत्ति के लोगो के खिलाफ कोई जानकारी नहीं है जबकि सूत्रों की मानें तो कई सालों से इनके पास अपराधी संगठनों का आवागमन लगा रहता है क्या इन लोगो के ऊपर कोई कार्यवाही होनी चाहिए या नही अपराधियों को पकड़ने के लिए कानपुर पुलिस अनेक ऑपरेशन चलाती है इन अपराधियों के अपराध ऐसे है कि इन पर लंगड़ा ऑपरेशन के तहत अगर कार्यवाही भी होती है तो यह भी कम होगी क्योंकि यह मासूम बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई कसर नही छोड़ते है सबसे बड़ी बात ऐसी क्या जरूरत है कि इनके पास असलाह का जखीरा है और तो और इन लोगो के पास इतना पैसा कहा से आया इन लोगो के ऊपर पुलिस कार्यवाही के साथ साथ इनकम टैक्स की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इस गिरोह को पकड़ने के बाद कानपुर पुलिस एक बड़े मामले का खुलासा कर सकती है |
No comments