Breaking News

मैप्स के द्वारा गरीबों को बांटे कम्बल व कपड़े



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 12 जनवरी 2020 मैप्स एनजीओ के द्वारा कई गरीबों को कम्बल व कपड़े वितरण किए गये । जिसमें सैकड़ों की संख्या में गरीब लोगों ने कार्यक्रम में कम्बल व मनचाहे कपड़े पाकर संस्था के सभी सदस्यों को सदा खुश रहने की दुआ दी ।

 

युवा दिवस के अवसर पर मैप्स एनजीओ द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए रविवार की सुबह बर्रा क्षेत्र के श्रीमान पैलेस में कम्बल व मनचाहे कपड़ों का स्टाल लगाकर गरीब असहाय लोगों को मॉल के तरह ही कपड़े पसंद कर उन्हें चेंजिंग रूम में पहन कर निशुल्क लेने की सुविधा दी गई जिसका सभी ने खूब लाभ उठाया वही गरीब बच्चों के लिए जूते चप्पल व अन्य जरूरत मंद चीजे वितरित की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कर्नल ए० के० राय ,समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप सिंह व डॉ० अनीता अवस्थी शामिल हुए ! इस कार्यक्रम में समाज के हित में कार्य कर रहे चार एनजीओ को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया इस कार्यक्रम में टोकन के माध्यम से सभी गरीब असहाय लोगों को कंबल व वस्त्र वितरण किया गया एनजीओ द्वारा बताया गया इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं ली गई है ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल ए०के०राय ने कहा कि इस प्रकार युवाओं का स्वयं समाज सेवा के लिये किया गया कार्य बहुत ही अच्छा कार्य है और कार्यक्रम में आए डॉ० संदीप सिंह ने टीम थिंक की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तविकता में महिला सबसे सशक्त होती है क्योंकि जन्म और नये सर्जन की शक्ति केवल महिला के पास होती है । साथ ही टीम थिंक ने भ्रूण हत्या,महिला सुरक्षा,छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक कर सबका ध्यान आकर्षित किया तथा साइलेंट स्कीम बैंड ने सेना के प्रति एक गीत प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में मैप्स एनजीओ के साथ मिशन एनजीओ,वंदना वेलफेयर सोसाइटी,जय हो फेंड्स फाउंडेशन,ह्यूमन वेलफेयर ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

इस कार्यक्रम में एनजीओ की ओर से प्रबंधक प्रतीक तिवारी,मनीष गुप्ता,अर्जुन सिंह,सर्जन सचान,शुभम रावत,मयंक त्रिपाठी,वैभव ओमर,ईशु,मनीष विश्वकर्मा,शिवम,अर्पित ,शबा,पूनम,सूर्यांश,अभिषेक,रजनीश आदि लोग उपस्थित रहे |


No comments