Breaking News

स्टाम्प वेण्डर्स के समर्थन में वकीलों की एक दिवसी हड़ताल



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 29 जनवरी 2020 ऑल यू०पी० स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन के द्वारा बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया जिसमें ऑल यू०पी० स्टाम्प एसोसिएशन ने अपने कई मुख्य मांगे रखी हैं आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा स्टाम्प वेण्डरों को स्टाम्प बिक्री के बाद जो कमीशन में कटौती की गई थी और रुपये 5 व रुपये 10 का स्टाम्प वेण्डरों को नहीं दिया जा रहा है उसको लेकर ऑल यू०पी० स्टाम्प वेण्डर्स एसोसिएशन के साथ सभी स्टाम्प विक्रेताओं ने हड़ताल शुरू की और जिसके समर्थन में बुधवार को कानपुर बार एसोसिएशन व दा लायर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय हड़ताल की और स्टाम्प वेण्डरों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन स्टाम्प मंत्री को 26 जनवरी को दिया था जिसका अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है ।

 

स्टॉक होल्डिंग द्वारा बार-बार स्टाम्प वेण्डरों को ए०सी०सी० बनने के लिए बाध्य किया जा रहा है जिसका प्रेशर व हर तरह से उत्तर प्रदेश के सभी स्टाम्प वेण्डरों पर डाल रहे हैं वह गुमराह कर रहे हैं जिसके बाद ऑल य०ूपी० स्टाम्प एसोसिएशन द्वारा अपनी मुख्य मांगों को लेकर सभी स्टाम्प वेण्डर्स हड़ताल पर चले गए ।

 

क्या है स्टाम्प वेण्डर्स की मुख्य मांगे आइए आपको बताते हैं

 

1- वर्तमान में जो न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टांप की निकासी स्टाम्प वेण्डर्स के चालान के द्वारा की जाती है (रुपए 10 से लेकर 5000 मूल वर्ग के स्टाम्प)उस प्रक्रिया को बहाल रखा जाए ।

2- यही कि हम स्टाम्प वेण्डर्स आपके संज्ञान में या भी तथ्य लाना चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जो ई० स्टाम्प प्रक्रिया वर्तमान में स्टाम्प वेण्डरों के द्वारा चल रही है उसी के अनुरूप उत्तर प्रदेश में भी उस प्रक्रिया  को लागू किया जाए ।

3- यहकि स्टॉक होल्डिंग कम्पनी के द्वारा जो ए०सी०सी० स्टाम्प वेण्डरों को बनाया जा रहा है उसका कमीशन बहुत कम है जिस कारण स्टाम्प वेण्डर्स ई०स्टाम्प प्रणाली में अपनी जीविका चलाने में असमर्थ हैं जिस कारण उसका कमीशन बढ़ाया जाए तथा यह कमीशन सरकार द्वारा तय किया जाए या सरकारी तंत्र द्वारा स्टाम्प वेण्डरों के हित को देखते हुए स्टॉक होल्डिंग को आदेशित किया जाए ।

4- यहकि स्टाम्प वेण्डरों को मिलने वाले कमीशन (सरकार द्वारा तय होने के बाद) में किसी प्रकार का रद्दोबदल नहीं किया जाए अर्थात जो कमीशन सरकार द्वारा तय किया जाए उसमें स्टॉक होल्डिंग द्वारा कोई परिवर्तन ना किया जाए एवं स्टाम्प वेण्डर्स के ए०सी०सी० की नियुक्ति या निष्कासित करने का अधिकार केवल सरकार के माध्यम से ही किया जाए ।

 

इन मांगों के साथ सभी स्टाम्प वेण्डरों ने हड़ताल शुरू की और साथ ही साथ उनका यह भी कहना है अगर सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो सभी स्टाम्प वेण्डर्स अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर बाध्य होंगे ।

 

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राम कटिहार,नगर अध्यक्ष विदेश कटिहार,महामंत्री दिलीप दीक्षित,रामप्रकाश कटिहार,सुधीर मिश्रा,आलोक मिश्रा,मनीष वर्मा,मनीष श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,मनोरमा श्रीवास्तव के साथ सैकड़ों की संख्या में स्टांप वेंडर्स मौजूद रहे ।


No comments