Breaking News

आईरा परिवार की महिला मंडल ने गरीबों को बाटे कपड़े



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 04 जनवरी 2020 पत्रकार हेतु में संघर्ष करने वाली संस्था आईरा की महिला मंडल व अन्य सभी भाइयों द्वारा गरीब असहाय लोगों को वस्त्र वितरण किया गया इस कार्य के लिए प्रथम कदम अंजली सिंह सलाहकार समिति से जिला सचिव के द्वारा उठाया गया और इस पुण्य कार्य को हरी झंडी आईरा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम जी द्वारा दिखाकर इस महान कार्य को आगे बढ़ाया और इस कार्य को सफल बनाने के लिए आईरा परिवार के अन्य लोगों ने भी अपना-अपना सहयोग दिया आईरा परिवार की महिला मंडल और अन्य सभी भाइयों ने मिलकर आईरा व झूमो इंडिया के बैनर तले कई गरीब असहाय लोगों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें परमट मंदिर व सरसैया घाट के सभी गरीब को इस ठंड में आईरा परिवार की ओर से वस्त्र वितरण किए गए ।

 

इस कार्यक्रम का आयोजन आईरा से अंजली सिंह की अध्यक्षता में महिला मंडल की टीम ने किया इस पुण्य कार्य में आईरा से वीरेंद्र शर्मा,मनी वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, सागर गुप्ता, राहुल ,अमित व कई भाई ने सहयोग किया ।


No comments