पत्नी के घर छोड़ने के बाद पति ने की खुदकुशी
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 05 जनवरी 2020 थाना गोविंद नगर क्षेत्र के नोरेया खेड़ा में पत्नी के घर छोड़ने के सदमे से पति ने आत्महत्या कर ली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की तो पता चला पत्नी के घर छोड़ देने से युवक काफी परेशान था इसके बाद रविवार को युवक ने खुदकुशी कर ली ।
दादा नगर नोरेया खेड़ा के रहने वाला सदन वर्मा अपनी पत्नी अंभु वर्मा और एक 3 वर्ष का बेटा अंकुश के साथ रहता था और दादा नगर की रेड चीफ जूते की फैक्ट्री में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था सदन वर्मा की पत्नी अंभु वर्मा बिना बताए घर छोड़कर कहीं चली गई जिसके बाद सदन वर्मा ने अपनी पत्नी को अपनी ससुराल व अपने रिश्तेदारों में ढूंढा और उसके बारे में पूछताछ की पर उसका कोई पता नहीं चला जिससे सदन काफी परेशान था अपने घर वालों के साथ शनिवार को भी काफी ढूंढा और जब उसका कोई पता नहीं चला तो सदन और उसके घर वाले वापस घर चले आए और सदन अपने कमरे में चला गया जब रविवार की सुबह सदन का भाई मदन उठा और सदन का गेट काफी देर तक ना खुला देखा तो उसने किसी तरह अंदर देखने की कोशिश की तो देखा कि सदन का शरीर फांसी के फंदे पर लटक रहा था जिसको देख मदन चौक गया और उसने घटना की जानकारी मोहल्ले वालों व पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो सदन का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था जिसको पुलिस द्वारा नीचे उतार कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
No comments