पुलिस ने चेकिंग लगाई,अपराधी की शामत आई
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 26 जनवरी 2020 थाना पनकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया ने क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा । शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पेशेवर अपराधी को पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी व पुलिस बल के सफल नेतृत्व में क्षेत्र के एक पेशेवर अपराधी को पकड़ कर तलाशी की गई तो अपराधी के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ ।
शहर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे शहर में संज्ञान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा समय सभी थाना प्रभारी जनता के बीच में गुजारे और क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाएं जिसको देखते हुए थाना पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी अमित तिवारी द्वारा गणतंत्र दिवस की सुबह एल एम एल चौराहा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी अचानक एक बाइक सवार उनको देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिस को चौकी प्रभारी अमित तिवारी व सिपाही ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुई जिस को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया और पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सराय मीठा बताया जिस का अपराधिक इतिहास देखने पर पता चला कि अशोक तो पेशेवर अपराधी है और थाना पनकी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या बा हत्या के प्रयास गैंगस्टर जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं पनकी थाना प्रभारी विनोद कुमार व चौकी प्रभारी अमित तिवारी द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के बाद धारा 3/25 का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया
No comments