पुलिस करती रही गस्त,चोर चोरी में मस्त
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 10 फरवरी 2020 थाना नवाबगंज क्षेत्र के पहलवान पुरवा में चोरों का आतंक चरम पर है दरअसल रविवार की शाम पहलवान पुरवा का रहने वाला राजकुमार निषाद अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर मुंडन के कार्यक्रम में गया था और रात करीब 10 बजे जब राजकुमार अपने घर लौटा तो उसकी पत्नी ज्योति निषाद ऊपर अपने कमरे में गए तो देखा घर का गेट खुला था और कमरे के बेड पर सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसको देख ज्योति जोर से चिल्लाई तो घर के बाकी लोग ऊपर पहुंचे और देखा कि घर में चोरी हुई है इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और परिजनों के शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।
आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा में रविवार की शाम करीब 4 बजे सिविल ठेकेदार राजकुमार निषाद अपने परिजनों के साथ अपनी बहन दीपा निषाद के घर सिंहपुर थाना बिठूर मुंडन के कार्यक्रम में गए थे और शाम करीब 10 बजे जब राजकुमार निषाद व उनकी पत्नी ज्योति निषाद और उनके बड़े भाई जब घर पहुंचे और घर के मेन गेट के अंदर गए और अंदर का गेट खोलने की कोशिश की तो देखा तो दरवाजे में लगा ताला देखने में लग रहा था जैसे किसी ने ताला तोड़ने का प्रयास किया है जिसे देखकर परिजन थोड़ा डर गए और जैसे ही ज्योति निषाद ऊपर अपने कमरे में गई तो देखा कि दरवाजे पर कुंडी लगी थी जिसे देख ज्योति ने दरवाजा खोला तो देखा बेड पर सारा सामान बिखरा था जिसे देख ज्योति कस के चिल्लाई तो घर के बाकी के सदस्य भी ऊपर कमरे में पहुंचे और देखा घर की अलमारी टूटी पड़ी थी उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण और कुछ रुपये गायब थे इसकी शिकार परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर आकर छानबीन की और परिजनों के शक के अनुसार आस पड़ोस से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले गए परिजनों के अनुसार चोरी हुए आभूषण व नकदी मिलाकर कुल करीब 3 लाख रुपये के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है चोरों के दिल में ना तो पुलिस का डर है और ना ही किसी व्यक्ति का,चोरी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कहीं ना कहीं इस घटना ने पुलिस प्रशासन को भी एक खुली चुनौती दी है ।
No comments