अतिक्रमण ने ली एक और किशोरी की जान
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 13 फरवरी 2020 पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डी. सी.एम ने किशोरी को टक्कर मार दी । जिससे किशोरी खून से लथपथ हो गई मौके पर पहुंची पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर थोड़ा संकोच में जरूर दिखाई पड़ी पर दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के चौकी प्रभारी द्वारा किशोरी को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया और डी. सी.एम को अपने कब्जे में ले लिया गया । किशोरी के अस्पताल पहुंचते डॉक्टरों ने किशोरी को मृत बताकर वापस भेज दिया जिसके बाद आस पड़ोसी जब दादा नगर चौकी पहुंचे तो उन्होंने अपना थाना क्षेत्र पनकी बताया । जिसके बाद दादा नगर चौकी प्रभारी द्वारा पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी अमित कुमार तिवारी को सूचित किया गया तो तुरंत मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचकर डी. सी.एम को अपने कब्जे में लिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
आपको बता दें पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर आपने आए दिन तेज रफ्तार के कारण अनेकों लोगों को सड़क हादसे में मौत का सामना करना पड़ता है परंतु पनकी इंडस्ट्रियल एरिया व दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में भी मौत का सिलसिला शुरू हो गया है कौन है इन मौतों का जिम्मेदार सड़क पर चलने वाले ट्रक व बड़े वाहन,सड़क पर आने जाने वाले राहगीर या सड़क किनारे खड़े सैकड़ों वाहन जिनके कारण सड़क पर चलना दूभर हो जाता है आपको बताते चलें कि दादा नगर और पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में सैकड़ों वाहन अवैध तरीके से सड़क किनारे अपना डेरा जमाए हुए हैं जिनके कारण क्षेत्र में बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों का भी चलना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण क्षेत्र में आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है साल खत्म होते-होते सैकड़ों लोगों को इस अतिक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है सैकड़ों हादसों के बाद भी आज तक इस अतिक्रमण पर जिले के किसी आला अधिकारियों की नजरें नहीं जा रही हैं जाती है तो सिर्फ मासूम व बेगुनाहों की जान ऐसा ही दिल दहलाने वाला एक हादसा थाना पनकी क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर कच्ची बस्ती के रहने वाले बिजली केसरी की बेटी अंकिता उम्र करीब 13 वर्ष के साथ गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक के पास हुआ पंजाब नेशनल बैंक के पास से जा रही किशोरी को अचानक एक डी.सी.एम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे किशोरी खून से लथपथ हो गई । आनन-फानन में परिजन किशोरी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने किशोरी को मृत बता कर वापस भेज दिया । जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर थाना पनकी में समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया अब देखना यह है कि इस 13 वर्षीय किशोरी की मौत से जिला प्रशासन जाकर सड़क से अतिक्रमण हटा ता है या यूं ही मौत का सिलसिला चलता रहेगा ।
No comments