Breaking News

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में आंखें हुई नम



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 14 फरवरी 2020 बीते वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में कुछ आतंकियों ने सी०आर०पी०एफ० के जवानों पर धोखे से हमला किया था । जिसमें हमारे देश के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद पूरे भारत देश में आक्रोष दिखाता और शहीदों की याद में लोगों ने जगह-जगह कैंडल मार्च व शोक सभा के माध्यम से सभी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी थी। उस दिन को याद कर लोगों ने पुनः जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।

 

आपको बता दे भारत देश वो देश है जो पूरे विश्व में भावना और देश भक्ति के लिए जाना जाता है उसी तरह कानपुर के गिव हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए हमारे देश के वीर जवानों की याद में पैदल शांति मार्च निकाला और अपने वीर जवानों को याद किया सोसायटी के सचिव रोहित गुप्ता ने बताया सोसाइटी गरीब और बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है और 14 फरवरी शुक्रवार को सोसाइटी के बच्चों ने पिछले वर्ष पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर जवानों की प्रथम पुण्यतिथि पर जूही लाल कॉलोनी से होते हुए साकेत नगर तक पैदल शांति मार्च निकाला और साकेत नगर में गिव हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पहुंचकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।

 

इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सोसायटी के अध्यक्ष मोनिका गौतम,फरीन रजा (उपाध्यक्ष),मो०रजा (कोषाध्यक्ष),आर०के०गुप्ता (रिटा०/मेजर),दीपक श्रीवास्तव,ललिता पांडे,सुनीता शर्मा,स्वाति गुप्ता,अभिषेक,राहुल गुप्ता व सोसाइटी के सभी सदस्य और पढ़ने वाले 65 बच्चे आदि लोग मौजूद रहे ।


No comments