Breaking News

बेटी की इज्जत बचाना परिजनों को पड़ा भारी



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 18 फरवरी 2020 महिला सुरक्षा के दावों को मुंह चढ़ाता है बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव की घटना थाना बर्रा क्षेत्र के गुजैनी गांव में कक्षा नौवीं की छात्रा के साथ क्षेत्र के कुछ दबंगों द्वारा छेड़छाड़ की गई जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की तो छात्रा के परिजन बात को ना बढ़ाने के लिए केवल दबंग के घर जाकर शिकायत कर वापस अपने घर लौट आए पर घर में पहुंची शिकायत से बौखलाया दबंग पुनः शाम को करीब 9 बजे छात्रा जब अपनी बहन को खाना खाने के लिए बुलाने गई तो दबंग वह उसके कुछ साथियों द्वारा छात्राओं को जबरन पकड़ के छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगे जिसका छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाया तो छात्रा की आवाज सुनकर परिजन जब छात्रा को बचाने पहुंचे तो दबंगों ने छात्रा के साथ सभी परिजनों को बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया जिससे छात्रा व छात्रा के बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

 

आपको बता दे सरकार चाहे लाख दावे कर ले पर कुछ लोगों द्वारा सभी दावों को झूठा बनाने में समय नहीं लगता कुछ ऐसा ही मामला बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव का है जहां एक परिवार को अपनी बेटी की इज्जत बचाना ही महंगा पड़ गया जहां एक 14 वर्षीय कक्षा नौवीं की छात्रा के साथ उनके मोहल्ले का दबंग शीलू,धीरू व उसके साथियों द्वारा गंदे कमेंट व अश्लीलता की गई जिसका छात्रा ने विरोध किया और अपनी आपबीती घर जाकर सुनाई तो छात्रा के परिजन दबंग के घर जाकर शिकायत कर आए और अपने अपने काम में लग गए जिसके बाद शाम करीब 9 बजे पुनः छात्रा जब अपनी बहन को खाना खाने के लिए बुलाने गई तो क्षेत्रीय दबंग शीलू,धीरू,सौरभ,अशोक,राजा व कई अन्य साथी मिलकर छात्रा को रोका और जातिसूचक शब्द कहकर छात्रा का अपमान करने लगे जिसका छात्रा ने विरोध किया तो दबंग और भड़क गए और छात्रा को जबरन उठाकर अश्लीलता करने लगे जिससे छात्रा काफी डर गई और शोर मचाने लगी आवाज सुनकर छात्रा को बचाने उसके परिजन पहुंचे तो दबंगों का पारा और बढ़ गया और दबंगों ने छात्रा व उसके परिजनों को जातिसूचक गालियां बकते हुए बुरी तरह मारने लगे जिसमें सभी परिजन बुरी तरह घायल हो गए आपको बता दें छात्रा के भाई और बहनों को तो दबंग जान से मार दे रहे थे तभी पड़ोस के रहने वाले संजीव चौहान ने बीच-बचाव कर छात्रा के भाई और बहनों की जान बचाई तो दबंगों ने पड़ोसी संजीव को भी नहीं छोड़ा और उसे भी बुरी तरह मारा-पीटा हद तो तब हुई जब महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया। जिससे परेशान छात्रा व परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दर पर गुहार लगाने को सोच रहे हैं ।

 

 अब देखना यह है कि महिला सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस छात्रा व परिजनों के दोषियों पर कार्रवाई करती है या यूंही छोटी मोटी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपना पल्ला झाड़ती है ।


No comments