पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई तो दबंगों ने दबंगई दिखाई
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 20 फरवरी 2020 थाना बर्रा क्षेत्र में दबंगों द्वारा दबंगई की सारी हदें पार की जा रही हैं बीते दिनों बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ कुछ दबंगों ने छेड़छाड़ की थी जिसका विरोध छात्रा द्वारा किया गया था और शोर-शराबा सुनकर छात्रा के परिजन जब छात्रा को बचाने पहुंचे थे तो अचानक दबंग और भड़क उठे और परिजनों व छात्रा को बुरी तरह पीट दिया था । जिससे छात्रा व छात्रा के बहनोई की हालत काफी गंभीर बनी हुई है ।
आपको बता दें बीते रविवार की सुबह बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ क्षेत्र के कुछ दबंगों ने छेड़छाड़ की थी जिसकी शिकायत छात्रा के परिजनों ने दबंग शीलू गुप्ता के घर जाकर शिकायत की जिसका नतीजा छात्रा व छात्रा के परिजनों को रविवार की शाम देखने को मिला जहां शाम करीब 9 बजे छात्रा अपनी बड़ी बहन को खाना खाने बुलाने घर से बाहर गई थी तो पहले से घात लगाए शीलू , धीरू , अशोक , राजा व कई अन्य दबंग साथियों ने छात्रा को पकड़क छेड़छाड़ करने लगे तो छात्रा ने शोर मचाया तब आवाज सुनकर छात्रा के परिजन छात्रा को बचाने पहुंचे तो दबंगों ने छात्रा व छात्रा के परिजनों को बुरी तरह पीट दिया जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा बर्रा थाना में की गई तो दबंगों के खिलाफ छेड़छाड़ व जातिसूचक गाली गलौज जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया पर पुलिस किसी को पकड़ने में नाकाम रही जिससे दबंगों के हौसले और बढ़ गए और दबंग पीड़ित परिवार पर पुनः जुर्म करने लगे अब हाल ये हैं कि छात्रा व छात्रा का पूरा परिवार अपने घर में कैद हो रहे है छात्रा व उसका परिवार घर से बाहर दवा लेने जाते हैं तो दबंग पुनः सभी को मारने पीटने के लिए दौड़ा लेते हैं घटना के बाद से ही दबंग अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे कभी दबंग पीड़ित परिवार को फोन करके धमकाते है तो कभी घर पर जाकर तो कभी सड़क से आते जाते समय दौड़ाकर पर इन सबके बावजूद पुलिस उन दबंगों को पकड़ने में नाकाम है लोगों की माने तो दबंगों की क्षेत्र पुलिस से यारी के चलते क्षेत्रीय पुलिस दबंगों को नहीं पकड़ रही है जिससे दबंग आए दिन इसी तरह क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है ।
No comments