अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा के तत्वाधान में खञी परिचय सम्मेलन आयोजित
कानपुर: सिविल लाइंस स्थित जी एन के इंटर कॉलेज में आज दिनाक 02/02/2020 दिन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप लिमिटेड (लंदन) के द्वारा खत्री समाज के विवाह योग्य युवक व युवतियों के लिए खत्री परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया ।सम्मेलन में कानपुर व आसपास के शहरों के खत्री परिवार विवाह योग्य पुत्र व पुत्रियों के साथ सम्मिलित हुए। सम्मेलन मे पुनर्विवाह के इच्छुक युवक व युवतियों के लिए भी पुनर्विवाह हेतु प्रयास किया गया। सम्मेलन में आए हुए माता पिता ने पुत्र व पुत्री को देख आपस में बातचीत कर वैवाहिक जीवन में बांधने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित सदस्यो मे मुख्य रूप से मूलचंद सेठ,राकेश टंडन जी (संरक्षक आई के एम जी),रामबिहारी मेहरोत्रा जी,श्रीमती शशि मेहरोत्रा जी(अध्यक्ष आई के एम जी वूमेन विग,दिनेश टंडन जी डायरेक्टर आई के एम जी जी को सम्मानित किया गया संस्था द्वारा कार्यक्रम में कानपुर खत्री सभा के वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत व सम्मान किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से राकेश टंडन ,श्रीमती शशि मेहरोत्रा, अनुपम मेहरोत्रा ,नितिन मेहरोत्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments