Breaking News

सारे दावे हुए बेकार,नहीं दर्ज हो रही एफ०आई०आर०



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/सूरज वर्मा) 25 फरवरी 2020 महिला सुरक्षा के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं थाना काकादेव क्षेत्र में लुटेरे खुलेआम घूम रहे हैं जिसका सीधा उदाहरण मंगलवार शाम करीब 7:40 पर देवकी चौराहा का है जहां एक छात्रा की चोटी खींच गिराने के बाद बाइक सवार लुटेरे छात्रा का मोबाइल लूट ले गए जिसके बाद छात्रा का शोर सुनकर राहगीरों ने छात्रा को उठाया और घटना की सूचना छात्रा ने अपने पिता को दी तो कुछ ही देर में पिता और छात्रा दोनों घटना की शिकायत करने थाना काकादेव पहुंचे तो उनको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने को कहकर वहां से भेज दिया गया। आपको बता दें कानपुर का काकादेव क्षेत्र कोचिंग मंडी के रूप में काफी मशहूर है जहां कानपुर के साथ कई अन्य जिलों से छात्र छात्रा अपना भविष्य बनाने आते हैं पर आजकल काकादेव में शिक्षा के अलावा अपराध भी अपनी तूल पकड़ रहा है हाल ही में कोचिंग मंडी में हुआ बवाल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बारे में शायद काकादेव पुलिस अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई है ।

 

आइए हम आपको बताते हैं क्या है आज की पूरी घटना थाना काकादेव क्षेत्र के देवकी चौराहे के पास दो बाइक सवार लुटेरों ने निशिका नाम की छात्रा के पीछे से चोटी खींच गिरा दिया और फिर उसका मोबाइल छीन भागे शोर सुनकर राहगीरों ने छात्रा को उठाया जिसके बाद छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तो कुछ देर बाद छात्रा निशिका व उसके पिता पंकज दीक्षित जब घटना की शिकायत करने थाना काकादेव पहुंचे तो उनको ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने को कहकर थाने से वापस भेज दिया गया । आपको बता दें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जहां अपराध पर लगाम लगाने की लाखों कोशिश की जा रही है पर उनके द्वारा की जा रही कोशिशों को इन लुटेरों ने नाकाम सा कर रखा है शहर में आए दिन मोबाइल व चैन लूट जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं जिनको रोकने में क्षेत्र पुलिस लगभग पूरी तरह नाकाम सी है ।


No comments