लुटेरों ने फैलाई क्षेत्र में दहशत
कानपुर: (सूरज वर्मा ) 17 फरवरी 2020 जिले में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है कल्याणपुर में एक दिन में दो लूट हुई कोचिंग में पढने वाले छात्र का फोन छीन ले गये छात्रा अपने घर के लिये जा रहा था kdma स्कूल के पास लड़के का फोन लूट कर भगे लुटेरे वही आज सुबह थाना कल्याणपुर में लड़की का भी फोन ले भगे गबर परन्तु पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा करना तो दूर उनका पता लगाने में भी नाकाम है।
बताते चलें कि दो लूट के होने के बाद कल्याणपुर के लोगों में आक्रोश है कि अभी तक कोई भी लुटेरा पकड़ा नही गया है
जब इस बारे में पुलिस से पूछने पर पुलिस अधिकारियों का रटा रटाया जबाव रहता है कि विवेचना जारी है, शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
अपराधियों के बढ़े मनोबल से जनता में रोष बढ़ रहा है।
भाजपा सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिये कितने भी बड़े बड़े वादे क्यों न किये गये हो मगर कानपुर में ये सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाईटेक पुलिस कानपुर में तकरीबन फेल होती नज़र आ रही है।
थाने के साहब तो एक बड़े होटल में रात दिन पसरे रहते है तो इनके क्षेत्र में लूट क्यों नही होगी जब साहब खुद सो रहे है तो अपराधियों को लूटने का मौका जो मिल गया है
मगर अब देखना हैं कि साहब कब तक सोते रहते है होटल में और आम जनता कब तक लुटरी है
No comments