Breaking News

घर में कैद होने को विवश है परिवार



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 2 फरवरी 2020 बर्रा गुजैनी में एक परिवार अपने ही घर में कैद होने पर मजबूर है केडीए की लापरवाही से बर्रा क्षेत्र के एक परिवार अपने ही घर में कैद हो रहा है जिससे बचने के लिए महिला अपने परिवार के साथ दर-दर की ठोकरे खा रही है घर के मेन गेट के सामने केडीए के प्लाट है जिसको बनवाते ही उस महिला व आसपास बने सभी घर के मेन गेट बंद हो जाएंगे जिससे कई परिवार अपने ही घरों में कैद हो जाएंगे ।

 

आपको बताते चलें बर्रा क्षेत्र के गुजैनी गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कई परिवार अपने करीब 40 वर्ष पुराने घर के सामने केडीए द्वारा जो प्लाटिंग की गई है वह प्लाटिंग उन सभी परिवार वालों को अपने ही घर में कैद होने पर विवश कर रही है वही केडीए प्लॉट नंबर एमआईजी 378 गुजैनी गांव का प्लाट किसी सुधीर के नाम इलाट किया गया जिसको बनवाने को लेकर काफी विवाद चल रहा है जिसको लेकर विवाद की सूचना पर पुलिस भी कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पा रही है उल्टा सुधीर द्वारा मधु और उसके परिवार को डरा धमकाकर पूरे परिवार समेत अपने घर पर बंद होने को मजबूर किया जा रहा है केडीए व बर्रा पुलिस से निराश होकर अब मधु व उसके परिवार के सभी सदस्य न्याय की आस लेकर नव निर्वाचित विधायक सुरेंद्र मैथानी से मिलने की सोच रहे हैं अब देखते हैं थाना स्तर व केडीए से निराशा के बाद नव निर्वाचित विधायक सुरेंद्र मैथानी इस पीड़ित परिवार की क्या मदद करते हैं ।


No comments