भूखो को कहीं नहीं है जाना,चौहान सभी को देंगे खाना
कानपुर:(सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 30 मार्च 2020 कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण काम ना चलने के कारण कई घरों में खाना ना होने से कई लोग भूख से तड़प रहे थे पर भारत देश व देश है जिसमें लोग खुद के बारे में सोचें या ना सोचे पर दूसरों को दुख में देखकर उनकी मदद के लिए जरूर तैयार रहते हैं आज पूरी दुनिया में फैली महामारी कोरोना से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया था जिसके बाद समाज के रक्षा में कई समाजसेवी सामने आ रहे हैं ऐसे ही समाज के गरीब वर्ग के लोगों को भूख से लड़ने में सहायक बन गुजैनी गांव के चौहानों ने बीड़ा उठाया है आपको बता दें गुजैनी गाँव में कई घर चौहानों के हैं जो सभी एकजुट होकर इस विपत्ति के समय गरीबों को घर घर जाकर भोजन करा रहे हैं इस मुहिम में वीरेंद्र सिंह चौहान मोनू सिंह चौहान महेश सिंह चौहान पत्रकार कुलदीप सिंह बलवीर सिंह चौहान नरेश सिंह चौहान जगदीश चौहान राजेश चौहान संजय चौहान सुभाष सिंह चौहान के साथ कई चौहान भाई एकजुट हैं और भूखों को पूरे 21 दिन सुबह शाम भोजन करने को तैयार हैं साथ ही इन चौहानों का कहना है देश में आई इस विपत्ति से लड़ने से सभी लोग सरकार का साथ दें कोई भी व्यक्ति किसी समय बिना वजह अपने घरों से ना निकले सभी लोग सरकार के निर्देशों का पूर्णता पालन करें ।
No comments