होली मिलन समारोह का आयोजन बिहार की राजधानी पटना मे संपन्न
पटना: होली मिलन समारोह 2020 का आयोजन रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन ने भारत के कई राज्यों में मनाई गई वही बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान नजदीक कालिदास रंगालय कला मंच मे असहाय गरीब हिन्दूओ के मासूम बच्चो को पिचकारी एवं गुलाल व मिष्ठान वितरण कर रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक अनमोल हिन्दू ने अपने समस्त रूद्र सैनिकों के साथ मनाई इस शुभ अवसर पर रूद्र शक्ति सेना संस्थापक अनमोल हिन्दू ने अपने पुलवामा मे शाहीद हुए वीर जावानो को याद करते हुए सभी रूद्र शक्ति सेना के पदाधिकारियों एवं रूद्र सैनिकों ने पिछले साल की तरह इस साल मे उल्लास एवं उमंग से होली मिलन समारोह नही माना पाई होली मिलन समारोह पर हर साल की तरह अपने आसपास के असहाय गरीब हिन्दू बच्चो को पिचकारी एवं गुलाल व मिष्ठान वितरण किया गया व बच्चो को खुश देख राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमे ईन बच्चों को खुश देख अति प्रसंसा होती है और जब वो मुस्कुराते हुए हमे बोलते है भैया हर हर महादेव कसम से आखो मे अंशु आ जाती है इन बच्चो को मुस्कुराते देख अपना बचपन याद आ जाता है इन सभी असहाय गरीब अपने हिंदू बच्चो की समस्या को बहुत जल्द दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है और उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई मे असहाय गरीब बच्चों के लिए बिहार की राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा इस होली मिलन समारोह के आयोजन मे मौके पर रूद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय सदस्य मुकेश हिन्दू, राष्ट्रीय सचिव रणवीर हिन्दू,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज हिन्दू,आलोक हिन्दू,मुन्ना हिन्दू,धर्मेंद्र हिन्दू,दीपक हिन्दू इत्यादि उपस्थित रहे ।
रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के परिवार से जुड़ने हेतु हमारे हेल्पलाइन नंबर 8434888807,7870300070,7354803111,8002944469,9334005115 पर कॉल कर तुरंत संपर्क करे या अपना नाम एवं जिले का नाम WhatsApp पर लिखकर संदेश भेजे ।
No comments