सिपाही ने दिखाया भाव,तो महिलाओं ने किया चौकी का घेराव
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 12 मार्च 2020 थाना गोविंद नगर क्षेत्र के दबौली वेस्ट में मकान खाली कराने को लेकर गुरुवार शाम खूब बवाल चला मकान में अवैध रूप से रह रही दबंग महिला से तंग आकर क्षेत्र के कई महिलाओं ने एकजुट होकर मकान से सारा सामान बाहर कर दिया और दबंग महिला बोतल से मकान खाली करने को कहा तो दबंग महिला भड़क गई और क्षेत्रीय लोगों की माने तो दबंग महिला ने चौकी से एक सिपाही को बुलाया तो हर जगह देर से पहुंचने वाली पुलिस के सिपाही अपने कार्य के प्रति इतने निष्ठावान दिखे कि दबंग महिला के बुलावे के कुछ ही क्षण बाद चौकी में तैनात सिपाही नीलम महिला के पास पहुंच गया और बिना जानकारी करें दबंग महिला का कब्जा पुनः मकान में कराने लगा । जिसका क्षेत्र की एक महिला ने विरोध किया तो सिपाही नीलम ने उल्टा क्षेत्रीय महिला को गाली बकना शुरू कर दिया और क्षेत्र की महिला का यह भी आरोप है कि दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात सिपाही नीलम ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया और महिला का गिरेबान भी पकड़ा जिससे महिला के गर्दन में चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद क्षेत्र के लोग एकजुट होने लगे जिसे देखते सिपाही वहां से फरार हो गया तब क्षेत्र की सैकड़ों महिला बच्चों वा आदमियों ने मिलकर इस अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की और सभी एकजुट होकर दादा नगर चौकी का घेराव करने पहुंच गए तभी चौकी पर उसी सिपाही को देख जनता के द्वारा सिपाही नीलम को पकड़ने का प्रयास किया पर नीलम जनता को चकमा देकर वहां से भागने में सफल रहा जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष गोविंद नगर को मिली तो भारी फोर्स के साथ थानाध्यक्ष चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी की और आक्रोशित जनता को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया । महिलाओं के लिए सरकार द्वारा लाख नियम कानून बनाए जा रहे हैं पर कहीं ना कहीं इन जैसे कर्मचारियों द्वारा कहीं ना कहीं सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन आए दिन किया जाता है और अगर क्षेत्रीय जनता की माने तो उनका कहना है चौकी में तैनात सिपाही नीलम शराब का लती है वह रोजाना शाम होते ही ड्यूटी पर तैनात रहते हुए भी शराब पीता रहता है ।
No comments