Breaking News

विवाहिता की हत्या कर फरार हुआ सिरफिरा आशिक



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 17 मार्च 2020 थाना गोविंदनगर के दबौली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक महिला की हत्या की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैलने लगी दबौली के एक किराए के मकान में सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर घटना की जानकारी प्रेमिका के परिजनों को फोन के द्वारा देकर खुद मौके से फरार हो गया। मकान मालिक के द्वारा मिली सूचना पर घटनास्थल पर थाना प्रभारी गोविंदनगर मय फोर्स के पहुंचे और छानबीन शुरू की और घटना की जानकारी अपने अलग कारियों को दी तो मौके पर क्षेत्राधिकारी गोविंदनगर व फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौके पर मौजूद रहे और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई ।

 

थाना गोविंदनगर के रतन लाल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दबौली में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी जिसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मृतक को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई । जब घटना की सूचना थाना प्रभारी गोविंदनगर को हुई तो थाना प्रभारी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए प्रथम जांच पड़ताल में पता चला मृतक महिला का नाम सोना जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है जो कि सरायमिता के रहने वाले सफाई कर्मी की बड़ी बेटी है जिसका विवाह दादा नगर के मिश्रीलाल चौराहा पर रहने वाले भीम के साथ हुआ था पर शादी के कुछ महीने बाद ही सोना बाल्मीकि अपने पति व ससुराल जनों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर अपने मायके में जाकर रहने लगी थी और फिर कहीं काम करने लगी काम के दौरान उसकी दोस्ती किसी अजय नाम के युवक से हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद अजय और सोना ने मिलकर दबौली में एक किराए का मकान ढूंढा और मकान मालकिन को अजय ने सोना को अपनी पत्नी के रूप में दर्शाया और दोनों वहां रहने लगे पर सोना वहां कभी कभी ही आती और कभी-कभी सोना अजय के लिए अपने घर से खाना भी बना कर लाया करती थी और कभी-कभी उसी किराए के मकान में वह रुक भी जाया करती थी । जिसके बाद पुनः सोना मंगलवार को अजय के साथ उसी मकान में थी तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ और अजय ने सोना को मौत के घाट उतार कर सोना के भाई को फोन कर सोना का मृतक शव दबौली के मकान में पड़े होने की बात कही तो अजय की बात सुनकर परिजनों के तो होश ही उड़ गए और परिजन आनन-फानन में दबौली पहुंचे और काफी ढूंढने के बाद अजय का घर पता चला तो उन्होंने गेट खुलवाया तो गेट पर मकान मालकिन निकली तब परिजनों ने अजय के बारे में पूछा तो मकान मालकिन ने बताया हां या ऊपर के कमरे में किराए पर रहता है पर परिजनों को ऊपर नहीं जाने दिया और जब खुद ऊपर जाकर देखा तो गेट के बाहर कुंडी लगी थी और गेट पर खून के कुछ छींटे पड़े थे तभी गेट खुला तो अंदर बहुत अंधेरा होने के कारण एक किराएदार को बुलाकर टॉर्च जलाकर देखा तो सोना का शव खून से लथपथ पड़ा था । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी , पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता के साथ क्षेत्राधिकारी गोविंदनगर,थाना प्रभारी गोविंदनगर व चौकी प्रभारी रतनलाल नगर के साथ फॉरेंसिक टीम व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा प्रथम जांच में यह बताया जा रहा है कि महिला की हत्या गले में कैची के वार से हुई है पर महिला के शरीर में और भी चोट के निशान पाए गए हैं इस वजह से मौत का सही कारण अभी नहीं पता चल पा रहा है मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा । इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है हत्यारे को जल्दी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।


No comments