Breaking News

चेन लुटेरे करे धमाल,पुलिस चली कछुए की चाल




 

कानपुर (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 03 मार्च 2020 काकादेव थानाक्षेत्र में अपराध के बढते ग्राफ को रोकना पुलिस के लिए बड़ा चैलेन्‍ज बनता जा रहा है।हाल ही में काकादेव क्षेत्र में लूट जैसी तीन से चार घटना हो चुकी है पर किसी भी घटना का खुलासा करने में काकादेव पुलिस अभी नाकाम रही है । यहां अपराधी आये दिन नयी नयी वारदात करके पुलिस को ओपेन चैलेन्‍ज देते रहते हैं। ताजा मामला पाण्‍डू नगर के पास का है, यहां बेखौफ लुटेरों ने आज पुलिस को खुली चुनौती देते हुये दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास एक महिला की चेन लूट ली। सूचना पर पहुंची काकादेव पुलिस हमेशा की तरह मामले की ''जांच पड़ताल'' में जुटी है। 

 

 

जानकारी के अनुसार रावतपुर निवासी महिला किरन पाण्‍डे घर से किसी काम से निकली थी, महिला पाण्‍डू नगर पैट्रौल पम्‍प तक ही पहुंच पायी थी कि तभी सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसकी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये। पीडित महिला ने तत्‍काल 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर काकादेव थाने की फोर्स मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल प्रारम्‍भ कर दी। 

 

 

जानकारी के अनुसार सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर तेजी से आये और पीडिता किरन पाण्‍डे के गले से चेन तोड़ कर भाग निकले। पी‍ड़‍ित महिला दवा खरीदने घर से निकली थी और वारदात के समय वापस अपने घर जा रही थी। काकादेव थानाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि महिला ने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है पर उसके बताये गये हुलिये के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।



No comments