माहौल है खराब, ठेके में पिलाई जा रही शराब
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) थाना फजलगंज क्षेत्र में इस समय जगह-जगह शराब पिलाई जा रही है जहां सरकार द्वारा अपराध रोकने को लेकर समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने को भी कहा जाता है पर लगता है इसकी जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है । सरकारी नियमों की मानें तो किसी भी शराब या बियर की दुकान पर ना तो कोई कैंटीन चलनी चाहिए और ना ही किसी दुकान पर ग्राहकों को शराब पिलाने देना चाहिए पर कुछ चंद पैसों की लालसा में आजकल शराब व्यापारी और बियर शॉप मालिक अपनी दुकानों में खुलेआम अवैध कैंटीन चलाते पाए जा रहे हैं । जिस पर ना तो क्षेत्र पुलिस की नजर जा रही है और ना ही अबकारी विभाग की सारी नैय्या डांवाडोल चल रही है ।
थाना फजलगंज क्षेत्र के चार खंभा कुए के पास गन हाउस के बगल में बनी बीयर शॉप में दिनदहाड़े शॉप संचालक कैंटीन चला रहे हैं हैरत की बात तो यह है कि इन बियर शॉप के संचालक को ना तो पुलिस का डर है और ना ही आबकारी विभाग का पूछे जाने पर बियर शॉप किसी राजेश की बताई जा रही है जो खुद को एक बड़ी राजनैतिक पार्टी से जिला कार्यसमिति सदस्य बताते हैं साथ ही बीयर शॉप के सेल्समैन की मानें तो इस अवैध कैंटीन की जानकारी क्षेत्रीय थानाध्यक्ष व संबंधित चौकी प्रभारी को भी है बात किसी एक बियर शॉप या किसी एक कैंटीन संचालक की नहीं है । दरअसल फजलगंज थाना क्षेत्र में कई जगह बियर शॉप पर शाम होते ही जाम से भरे गिलास आपस में टकराते हैं । इसके चलते इन शराब की दुकानों के बाहर आए दिन छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं जो किसी भी दिन एक बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं ।
No comments