देशवासियों ने किया जनता कर्फ्यू का सम्मान
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 22 मार्च 2020 चीन की लापरवाही के चलते आज दुनिया भर के कई देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं जिसमें भारत भी सम्मिलित है कोरोना से बचाव के लिए बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था और जनता से अपील की थी कि अपने परिवार,अपने साथियों व अपने देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए सभी देशवासी एकजुट होकर इस जनता कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करें कोई भी देशवासी अपने घर से बाहर ना निकले और किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे जिसका जनता के द्वारा भी पूर्ण रूप से स्वागत किया गया और सभी देशवासियों ने अपने अपने घर में रहकर प्रधानमंत्री की बातों का पूरा सम्मान किया ।
आपको बता दें कोरोना वायरस कई वायरस (विषाणु) प्रकारों का एक समूह है । जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोक के कारण होते हैं यह आरएनए वायरस होता है । मनुष्यों में यह श्वास तंत्र संक्रमण के कारण होता है जो अधिकांश रूप से मध्यम गहनता के लेकिन कभी-कभी जानलेवा होते हैं । चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला 2019 नॉवेल कोरोना वायरस इसी समूह के वायरसों का एक उदाहरण है । जिसका संक्रमण 2019-20 में तेजी से उभरकर 2019-20 वुहान कोरोना वायरस प्रकोप के रूप में दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है हाल ही में WHO ने इसका नाम Covid-19 रखा है कोरोना वायरस (Covid-19) दुनिया के साथ-साथ भारत में भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है देश के कई राज्यों में कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और भारत में इससे प्रभावित मरीजों की संख्या लगभग 341 तक पहुंच गई है और कई लोगों की तो इसके चलते मौत भी हो चुकी है । जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया और साथ ही जनता से अपने अपने घरों में रहने की बात भी कही तो देश के सभी लोगों ने इस जनता कर्फ्यू का पूर्णता सम्मान किया और सभी लोग अपने अपने घर में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने को पूरी तरह सरकार के साथ चलने को तैयार है । कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को भारत के कई राज्यों में बड़ी-बड़ी दुकानें व बाजारों में बंदी रही । वही उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सभी बाजार व मॉल हर जगह जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला जहाँ सभी लोग अपने अपने घरों में कैद दिखे तो सड़कों पर सन्नाटा नजर आया करोना को लेकर कानपुर प्रशासन ने भी अपनी कमर कसली और करोना से प्रभावित मरीजों के उपचार हेतु जगह-जगह करोना इंसुलेशन वार्ड बनाए रखें । हालांकि कानपुर नगर में अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है । फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एक ओर उर्सला तो दूसरी ओर पनकी में स्थित नारायणा विद्यापीठ में कोरोना इंसुलेशन वार्ड बनाया गया है । अगर कानपुर में कोई भी मरीज कोरोना से प्रभावित पाए जाते हैं तो इन जगहों पर उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा । इसी के साथ कानपुर के डीएम विजय विश्वास पंत ने ट्विटर के माध्यम से सभी नगर वासियों को सूचित किया है कि जिले में धारा 144 लागू है कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमते या समूह में एकत्रित होकर कहीं भी ना खड़े हो जिसके बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर जिले में सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जनता कर्फ्यू के दौरान लॉयन ऑर्डर की पूर्णता सुरक्षा के लिए सभी थानाध्यक्षों व मौजूदा पुलिस फोर्स को अपने अपने क्षेत्र में गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है वही कानपुर के साथ कई राज्यों में शाम 5 बजे लोगो ने अपने घरों से बहार निकल कर थाली, शंख,मंजीरा,घंटी व ताली बजाई । कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार के द्वारा जनता कर्फ्यू के साथ 31 मार्च तक देश की सभी रेल यात्रा पर भी रोक लगा दी है और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाली सभी बस सेवाओं को भी अभी बंद कर दिया गया है । आगे की स्थिति देखकर 31 मार्च के बाद का फैसला सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा ।
अगर हम डॉक्टरों की माने तो डॉक्टरों की सलाह यह है कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथ को साबुन से धोना चाहिए और छीकते व खासते समय महुँ पर रुमाल लगाना चाहिए । वह घर से निकलते ही महुँ में मार्क्स पहनना चाहिए । जिससे हम कोरोना वायरस से बचने के साथ-साथ लड़ भी सकते हैं ।
No comments