महिला है बवाली,नहीं कर रही मकान खाली
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 12 मार्च 2020 गोविंद नगर क्षेत्र के दबौली वेस्ट में बने काशीराम कॉलोनी में एक मकान पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर काफी दिन से बवाल चल रहा है यह बवाल धीरे-धीरे आज बड़े आक्रोश में बदलते बदलते रह गया जिसके कारण क्षेत्र की जनता एकजुट होकर चौकी का घेराव करने पर विवश हुई किसी तरह जनता को शांत कराकर वापस भेज दिया गया ।
थाना गोविंद नगर क्षेत्र के दबौली वेस्ट में बी.एस.यू.पी योजना के अंतर्गत मकान का आवंटन मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय रामपाल को भवन संख्या 3 आवंटित किया गया था जिस मकान पर अवैध रूप से किसी बोतल नाम की दबंग महिला ने कब्जा कर लिया और जब जब आवंटित दबंग महिला से मकान खाली करने को कहती तब दबंग महिला आवंटित को डरा धमका कर व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वहां से भगा देती और मकान से कब्जा खाली नहीं कर रही है । साथ ही साथ दबंग महिला का आतंक मोहल्ले वालों पर भी जोरों से चल रहा है जिससे तंग आकर गुरुवार की शाम क्षेत्र की महिलाओं ने एकजुट होकर दबंग महिला का सारा सामान घर से बाहर कर महिला से घर खाली करने को कहा तो दबंग महिला भड़क गई और क्षेत्र लोगों को उल्टा सीधा कहने लगी और अपने मिलने वाले एक सिपाही को बुलाया तो सिपाही वहां पहुंचते ही क्षेत्रीय महिला को डराने धमकाने लगे और पुनः दबंग महिला का सारा सामान घर में करने लगे जिसका सभी क्षेत्र लोगों ने विरोध किया और इसकी सूचना क्षेत्र पुलिस को दी थाना अध्यक्ष गोविंद नगर को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर थानाध्यक्ष ने मामले को समझा और आवंटित से कानूनी प्रक्रिया के सहारे मकान खाली करने को कहकर मामले को शांत कराया केडीए द्वारा भी बीते दिनों इन मकानों में कई अवैध कब्जे दारो को मकान खाली कराने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया था जिस पर अभी तक कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है ।
No comments