रामनवमी भव्य शोभा यात्रा के लिए रूद्र शक्ति सेना की बैठक
पटना (बिहार): कदम कुआं जनक किशोर रोड रूद्र शक्ति सेना मुख्य कार्यालय के परिसर में श्री राम नवमी भव्य शोभा यात्रा समिति की बैठक हुई। 02 अप्रैल 2020 को होने वाले राम नवमी भव्य शोभा यात्रा निकलने को लेकर। पटना बिहार की राजधानी पटना के कदम कुआं जनक किशोर रोड रूद्र शक्ति सेना मुख्य कार्यालय के परिसर में श्री राम नवमी भव्य शोभा यात्रा समिति की बैठक आज संपन्न हुई। 02 अप्रैल 2020 को होने वाले प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकलने वाले भव्य श्री रामनवमी भव्य शोभा यात्रा के उद्देश्य कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया। युवा शक्ति कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित हिन्दू के नेतृत्व के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें में राष्ट्रीय सचिव रणवीर हिन्दू, राष्ट्रीय सदस्य मुकेश हिन्दू,राष्ट्रीय व्यवसाय संघ सचिव आशु हिन्दू,युवा शक्ति जिला पटना कार्यकारणी अध्यक्ष नगर की जिम्मेदारी उठाई व राम नवमी भव्य शोभा यात्रा मे,महासचिव राणा हिन्दू, उपसचिव कुमार हिन्दू, कोषाध्यक्ष नीरज हिन्दू, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र हिन्दू, राम नवमी भव्य शोभा यात्रा की सजावट की जिम्मेदारी कुमार हिन्दू को दी गई वही आलोक हिन्दू ने झांकी की जिम्मेदारी लेते हुए अपने सभी जिला पटना के पदाधिकारीयो एवं सदस्यगणो को भी अन्य कई जिम्मेदारी सौप गई । राम नवमी भव्य शोभा यात्रा को यादगार एवं अद्वितीय बनाने के लिए इस बार श्री राम,सीता,लक्ष्मण,हनुमान, देवो के देव महादेव की झांकी के साथ साथ 2 घोड़े वाला रथ,बैंड बाजा,1 हाथी,10 घोड़ा,5 ऊट,के अन्य कई झांकी के साथ निकाली जाएगी और भारत के हर राज्यों हर जिलों एवं हर क्षेत्र में अभी से ही प्रचार प्रसार और भी भव्य बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक अलग से टोली बनाई गई रूद्र शक्ति सेना के संस्थापक महोदय श्री अनमोल हिन्दू जी के आदेशानुसार। जिसमें सक्रिय सदस्यों के नाम:आकाश हिन्दू,,मोनू हिन्दू,सोमनाथ हिन्दू,अंकित हिन्दू,मनीष हिन्दू,नीरज हिन्दू,मनीष(छोटु)हिन्दू,विशाल हिन्दू,अन्णू हिन्दू,सूरज हिन्दू,नीरज हिन्दू, मोन्टी हिन्दू, सूरज हिन्दू,अप्पू हिन्दू,इत्यादि उपस्थित रहे ।
रूद्र शक्ति सेना द्वारा होने वाली 02 अप्रेल 2020 को बिहार की राजधानी पटना मे होने वाली राम नवमी भव्य शोभा यात्रा का हिस्सा बनने के लिए 26 मार्च 2020 तक अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाये रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी हिन्दू भाइयों को संगठन के मुख्य कार्यालय द्वारा T शर्ट भगवा पट्टा,और सदस्यता बैच दिए जाएंगे अन्यथा नहीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है 26 मार्च 2020 आज ही रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर:9525250005/8294149600/8709712480/9835005349 पर कॉल कर तुरंत संपर्क करे या अपना नाम एवं जिले का नाम लिखकर भेजे ।
No comments