Breaking News

कोरोना के समय देश के लिए वरदान बन रही है - लघु शास्त्र निर्माणी



 

कानपुर :  (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 15अप्रैल 2020  लघु शास्त्र निर्माणी ने निर्मित किया रक्त प्रवेश प्रतिरोध जाँच उपकरण ( Blood Penetration Resistance Testing equipment)का 24 घंटे से कम समय में निर्माण तथा 2 सप्ताह से कम अवधि में एन ए बी एल प्रमाणन प्राप्त करके इतिहास बनाया गया है ।आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले इसी निर्माणी ने सेनेटाइजर भी बनाया था और निर्माणी में बना सेनेटाइजर कानपुर के जिलाधिकारी को भी दिया गया था । 

 

 

जैसा कि हम सभी को पता हैं कि जहाँ पूरी दुनिया कोविड 19 नामक वैश्विक महामारी से जूझ रही है। इसको देखकर सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी का सामना करने हेतु युद्घ स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं । तो वही इस समय चिकित्सा बंधुओं  की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। इस घातक महामारी से उनके स्वयं के बचाव के लिए उन्हें परीक्षण किये हुये पी.पी.ई.जैसे आवरण से सज्जित होने की आवश्यकता है । अब तक कपडों की जांच की सुविधा तथा आवरण (coverall) का निर्माण केवल सिट्रा (SITRA)कोयंबटूर में अवस्थित थी। यह पी.पी.ई की जांच तथा कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में मुख्य रुकावट थी। जिसको देखकर महानिदेशक एवं अध्यक्ष,आयुध निर्माणी बोर्ड ने इस रुकावट को दूर करने का निर्णय लिया और जांच उपकरण के निर्माण का कार्य लघु शस्त्र निर्माणी(एस.ए.एफ.)कानपुर को सौंप दिया । आपको बता दें लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर की शत्रुओं से लड़ने हेतु कारबाइन तथा मशीन गनो के क्षेत्र में एक अलग विशेषज्ञता है । परंतु एस.ए.एफ.कानपुर ने आज के सैनिकों यानी चिकित्सा विभाग की कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में सहायता करने के लिए इसे एक चुनौती के रूप में लिया । एस.ए.एफ.के महाप्रबंधक  ए.के.मौर्य के ऊर्जापूर्ण नेतृत्व तथा सम्पूर्ण तकनीकी मार्गदर्शन के अधीन एम.एम.सेक्शन के सर्व छविलाल यादव, भभूती प्रसाद, मुन्ना लाल, ओ एन शुक्ला, जितेंद्र गौतम, तथा अन्य लोगों के साथ टीम ने 24 घंटे से कम समय में रक्त प्रवेश प्रतिरोध जांच उपकरण ( Blood Penetration Resistance Testing Equipment) का निर्माण कर लिया । एस.ए.एफ.की रासायनिक प्रयोगशाला ने भी 12 दिनो के अंदर एक रिकार्ड अवधि में एन.ए.बी.एल. प्रमाणीकरण प्राप्त किया। यह प्रमाणपत्र एन.ए.बी.एल. के वैज्ञानिकों द्वारा वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर जांच तथा कई चरणों पर कड़े आडिट के बाद जारी किया गया । अब लघु शस्त्र निर्माणी, कानपुर देश में दूसरा गौरवपूर्ण स्थान है जो दिन और रात वायरस को नियंत्रित करने तथा रोगियों को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अपेक्षित आवरण की जांच करेगा। यह न केवल आयुध निर्माणी बोर्ड एवं लघु शस्त्र निर्माणी ,कानपुर के लिए बल्कि कोविड 19 महामारी से लढ़ रहे पूरे देश के लिए गर्व की बात है ।


No comments