कोरोना का दौर है जारी,मजदूरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं अधिकारी
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 21 अप्रैल 2020 पनकी क्षेत्र में खुलेआम उड़ाई जा रही है लॉक डाउन की धज्जियां देश में हुए लॉक डाउन के बाद सभी फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री बंद करने का आदेश दिया गया था पर कुछ फैक्ट्री मालिक आज भी फैक्ट्रियां खोलकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। आपको बता दें देश में हुए लॉक डाउन के बाद खाद्य सामग्री से जुड़ी कंपनियों को खोलने का आदेश दिया गया था पर कुछ फैक्ट्री मालिक जिले के आला अधिकारियों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं और कथित रूप से मेंटेनेंस की परमिशन पर फैक्ट्री का रेगुलर काम करा के दर्जनों मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला दरअसल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने पहले 21 दिन का लॉक डाउन किया था पर जब स्थिति गंभीर देखी तो पुनः 15 अप्रैल को लॉक डाउन बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा था पर कानपुर जिले में जहां आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है फिर भी यहां कई फैक्ट्री मालिक जिले के आला अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक रहे हैं और मेंटेनेंस के नाम पर मजदूरों से फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री का रेगुलर काम करा रहे हैं । ऐसा ही एक मामला पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की तिरूबाला फैक्ट्री का है। सूत्रों की माने तो यहाँ मेंटेनेंस की परमिशन करा कर दर्जनों मजदूरों को काम पर बुलाया जा रहा है और फैक्टरी का रेगुलर काम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पनकी की तिरुबाला फैक्ट्री में विदेशी जूते बनाए जाते हैं जो यहाँ तैयार करके देश के बाहर बेचे जाते हैं। जहाँ पूरी दुनिया इस समय इस वैश्विक महामारी के बारे में सोच रही है वही तिरुबाला के मालिक पर आरोप है कि वो विदेशी लोगों के फैशन के बारे में सोच कर अपने देश के लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। अब देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी अपने लोगों के बारे में सोच कर इस फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हैं या फैक्ट्री मालिक की ही तरह उन्हें भी विदेशी लोगों के फैशन की चिंता है ।
No comments