रेलवे कर्मचारी किराए पर मकान देखकर,करा रहा कालाबाजारी
कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 1 अप्रैल 2020 थाना जूही क्षेत्र के मिलिट्री कैंप चौकी के अंतर्गत रहने वाला एक रेलवे कर्मचारी अपना रेलवे के मकान को किराए पर देकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है । दरअसल रेलवे में कार्य करने वालों को सरकार की ओर से एक घर दिया जाता है कि कर्मचारी अच्छे से रह सके पर जूही मिलिट्री कैंप के एक रेलवे कर्मचारी ने सरकारी मकान को किराए पर उठा कर उसमें परचून की दुकान खुलवा दि और जब आज देश इस समय इतनी बड़ी विपत्ति से जूझ रहा है तब उसी दुकान से कालाबाजारी का खेल चालू कर दिया गया आपको बता दें कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सरकार ने किसी भी दुकानदार को एम०आर०पी० से ज्यादा रेट में कोई भी सामान बेचने से मना किया था । जिसको लेकर गुटका,पान-मसाला और धूम्रपान की चीजो पर लोगों से दुगने दाम लिए जा रहे थे तभी पान मसाला व धूम्रपान की सभी सामान की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी फिर भी जूही मिलिट्री कैंप में एक दुकान संचालक महिला द्वारा दिन भर दुकान खोलकर सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कई सामान पर दुगना दाम बसूला जा रहा है ।
आपको बता दें कोरोना को देखते सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई सुविधाएं की गई है और इस लॉक डाउन को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं जिसमें से जरूरी सामानों की दुकानें छोड़कर अन्य सभी दुकाने,दफ्तर,फैक्ट्रियां,स्पा,हेल्थ क्लब आदि जैसे संस्थान पर पूर्णता रोक लगा दी गई थी और कुछ समय बाद पान मसाला व धूम्रपान की चीजों को महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायत के बाद सभी जगह पान मसाला वह धूम्रपान की बिक्री पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया था उसके बाद भी थाना जूही क्षेत्र के मिलिट्री कैंप में एक महिला द्वारा पूरा दिन दुकान खोल कर दुगने दामों पर धूम्रपान की चीजें बेचकर खुलेआम कालाबाजारी कर रही है उसी महिला द्वारा कई सामानों पर दुगना पैसा लेकर शासन व प्रशासन को भी खुली चुनौती दी जा रही है वैसे तो प्रशासन का कहना होता है की उसको इन बातों के बारे में कोई जानकारी नहीं है पर सोचने की बात तो यह है कि रेलवे के मकान से ऐसी कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा है और पुलिस प्रशासन को भला इसकी जानकारी क्यों नहीं है । उससे भी बड़ा सवाल है कि इस मामले के सामने आने के बाद रेलवे कर्मचारी पर रेलवे प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है और दुकान पर बैठकर कालाबाजारी करने वाली महिला पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
No comments