Breaking News

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भूको को कराया भोजन



 

कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 5 अप्रैल 2020 कोरोना के कारण पूरे भारत में हुए लॉक डाउन के बाद से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई और देश में कई लोगों की रोजी रोजगार बंद हो गया । जिसके कारण कई लोगों के घर खाने तक को खाना या राशन नहीं बचा जिसके बाद देश व प्रदेश सरकार द्वारा सभी गरीब वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री व राहत हेतु 1 हजार रुपये की राहत राशि देने की बात कही गई । पर उससे पहले ही अपने देश को एक विपत्ति में फंसा देख देश के कई सामाजिक संगठन व समाज सेवी खुद सामने आकर जरूरतमंदों के घर-घर जाकर खाद्य सामग्री व भोजन दे रहे हैं ऐसा ही एक नेक कार्य अर्मापुर के कुछ लोगों के द्वारा देखने को मिला । 

 


 

आपको बता दे कोरोना जैसी महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है इस महामारी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया जिससे यह महामारी से अपने देश को बचाया जा सके । लॉक डाउन के कारण कई हद तक देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई और कई लोगों के रोजी रोजगार बंद हो गए जिसके कारण देश के गरीब वर्ग के लोगों के पास खाने को खाना नही हैं । जिसको देखकर देश और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद की बात कही गई तो देश के  कई समाजिक संगठन व समाजसेवी इन गरीबों की मदद के लिए सामने आए और लोगों के घर-घर जाकर राशन व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं ऐसा ही कार्य अर्मापुर के कुछ लोगों के द्वारा भोजन बनवाया और अर्मापुर पुलिस प्रशासन की मदद से विजय नगर चौराहा पर सोशल डिस्टेंस को देखते हुए कई सर्किल बनाए गए और प्रत्येक सर्किल में भूखे लोगों को बैठा कर भोजन कराया गया ।

 

 इस कार्य में गल्लार खान,रवि कांत वर्मा रेनू ब्रॉडबैंड,कुकू,बाबू,गोलू,हैप्पी,शनि,अब्बास,अंशु के साथ अर्मापुर पुलिस प्रशासन व अन्य कई लोगों ने सहयोग किया ।


No comments