सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर 12 लोगों पर हुई कार्रवाई
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 10 अप्रैल 2020 बीते दिनों देश में फैली वैश्विक महामारी के कारण एक शासनादेश जारी हुआ था जिसमें मुँह में माक्स लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया था पर जनता द्वारा कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसको देखते हुए रविवार की सुबह थाना पनकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी द्वारा साइड 1 में बनी S N K पान मसाला फैक्ट्री के गेट पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए करीब 12 लोगों को पकड़कर चौकी ले गए और उन सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की गई ।
आपको बता दें देश में हुए लॉक डाउन के बाद से पूरे देश में पान मसाला व अन्य कई इकाइयों को बंद करा दिया गया था जिसके बाद अब पुनः कुछ शर्तों के साथ इन इकाइयों को खोलने का आदेश हुआ पर कई दिनों बाद फैक्ट्री खोलने से फैक्ट्री गेट पर लोगों की भारी भीड़ लगने लगी जिससे सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ता देख पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी के साथ का० महेंद्र पाल , का० राम मोहन , का० विपिन कुमार ने फैक्ट्री गेट से 12 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और फैक्ट्री मालिक को भी चेतावनी देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा गया ।
No comments