प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला उचित- राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार
कानपुर।भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मनोज कुमार मन्नु के नेतत्व में राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाँक डाउन में लिए गए फैसले का समर्थन किया है।लाँकडाउन और कोरोना की महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय महामंत्री ने टेलीफोनिक प्रेस वार्ता में बताया की हमारा संगठन सरकार के हर फैसले के साथ खड़ा है और नमो संघ के सिपाही इस विषम परिस्थिति में हर राज्य में हर संभावित मदद कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता लगातार जरूरतमंदो राशन खान समाग्री वितरण जैसे कार्य निरंतर जारी है।राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने औरैया में हुए प्रवासियों मजदूरों के हादसे को लेकर दुख जताया है और उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा को सहारा और कहा की उद्योग मंडलों का इससे कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में मदद मिलेगी और आर्थिक वृद्धि को नई गति मिलेगी.उन्होंने सभी देश वासियों से अपील की सभी प्रधानमंत्री का इस परिस्थिति में साथ दे और घर पर रहे अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहे ईश्वर से मेरी हाथ जोड़कर यही कामना है।
No comments