Breaking News

जल निगम कर रहा मनमानी सड़कों पर बह रहा पानी



 

कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 22 मई 2020 जल निगम की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बार-बार की गई शिकायत के बाद भी जल निगम की ओर से लीकेज की मरम्मत का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है ! आपको बता दें दादा नगर के वार्ड दो के अंतर्गत मिश्रीलाल चौराहे पर गंगा बैराज से आने वाली वाटर लाइन में कहीं लीकेज होने के कारण क्षेत्रीय जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जनता का कहना है कि इस समस्या की शिकायत जल निगम में की गई थी जिसके बाद जल निगम के ओर से इस लीकेज की मरम्मत की गई परंतु वह लीकेज तीन दिन बाद पुनः होने लगा और इस बार पानी का लीकेज पहले से कई ज्यादा होने लगा । जिसकी सूचना पुनः जल निगम में की गई परंतु खबर लिखे जाने तक जनता कि समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है ।

 

 आपको बता दें जल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है मनुष्य हो या पशु-पक्षी हर किसी को जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता होती है यहां तक जल के बिना पेड़ पौधे व पृथ्वी पर किसी भी चीज का रहना नामुमकिन है सरकार वा कई सामाजिक संगठन भी जल बचाने को लेकर तरह-तरह का प्रचार करते हैं पर कानपुर में जल निगम के आला अधिकारी अपने आंखों में पट्टी बांधकर बैठे हैं जिनको ना तो जल के व्यर्थ बहने की चिंता है ना तो उससे उत्पन्न समस्या को जेल रही जनता की अब देखना यह है कि जनता की फरियाद से आला अधिकारियों की आंखों की पट्टी खुलती है या नहीं |


No comments