अधिकारी की बात ना मानना पड़ा भारी
कानपुर : थाना पनकी इन दिनों अपराध का अड्डा बना हुआ है अपराधी आए दिन क्षेत्र में अपराध कर रहे हैं जिसको देखकर अधिकारियों द्वारा सभी की ड्यूटी अलग-अलग लगाई गई थी पर थाना पनकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी को फोन के जरिए अवगत कराया गया कि ड्यूटी में लगाए गए फोर्स उ०नि० राम हर्ष रावत,कां० अमित कुमार,ह०कां० कमलापति,कां० टीपू कप्तान सिंह अपने ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले । जिसके बाद बाईपास के ऊपर जब चौकी प्रभारी पहुंचे और इधर-उधर देखा तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी वहां नहीं मिले जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए सभी की गैर हाजिरी लगाई गई और इन पुलिसकर्मियों को अधिकारियों के समक्ष पेश करने की बात कही गई तो कार्यवाही के बारे में सुनकर हे० कां०कमलापति के द्वारा चौकी प्रभारी से अभद्रता की गई और आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने से मना किया गया और कहा गया इसकी शिकायत चाहे जहां कर दो चाहे तो कप्तान के पास या कहीं भी ।
No comments