शराब के नशे में अधेड़ ने खुद को लगाई फांसी
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह ) 21 मई 2020 थाना गोविन्द नगर के अंतर्गत साइट नंबर 5 इंडस्ट्रियल एरिया में एक व्यक्ति ने खुद को दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । आपको बता दें बीती रात करीब 3:00 बजे शिवकुमार नाम के व्यक्ति ने अपनी झोपड़ी में खुद को फांसी लगा ली पत्नी और बच्चे घर के बाहर सो रहे थे सुबह जब घर वालों ने देखा तो शिवकुमार फांसी के फंदे में झूल रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को फंदे से उतार कर पोस्माट के लिए भेज दिया है चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे द्वारा बताया गया कि मर्तक का नाम शिवकुमार उम्र 47 वर्ष पिता का नाम शिवहरि निवासी D/81 साइट 5 दादा नगर कानपुर का रहने वाला है शिवकुमार आपने परिवार के साथ रहता था परिवार में 2 बेटे और 1 बेटी हैं मृतक लोडर चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था हालांकि मृतक शराब पीने का लती भी बताया जा रहा है और कल रात्रि शराब के नशे में होने के करण मृतक ने खुद को फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली है आगे की सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी ।
No comments