Breaking News

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान



 

कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा गौ सेवा के लिए कई मुहिम चलाई गई थी और शहर में गौ हत्या को रोकने के लिए सैकड़ों बूचड़खाने सील किये गए थे और प्रदेश में किसी भी बूचड़खाने को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी । जिसके बाद तरह-तरह के विरोध प्रदर्शनों के बाद कई मानकों को जारी कर बूचड़खाने खोलने की अनुमति मिली और गौ सेवा के लिए कई समितियां बनाई गई और साथ ही साथ सभी अधिकारियों को गौ सेवा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा था पर लगता है अब प्रदेश में गौ सेवा की बात केवल कागज के टुकड़ों में ही करी जाती है ताजा मामला दादा नगर क्षेत्र के नौरैया खेड़ा में बनी कानपुर प्लास्टिक के सामने तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम की चपेट में आने से एक गाय के पैरों में काफी चोट लग गई जिसकी सूचना क्षेत्र लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी गई तो अपने कार्य को बखूबी निभाते हुए दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी राम सिंह अपने चौकी के सिपाहियों सुबीर कुमार और नरेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और गाय को दर्द से तड़पता देख नगर निगम के आला अधिकारियों को सूचना दी तो नगर निगम की ओर से पशु चिकित्सक को फोन करने को कहा गया और जब पुलिस कर्मियों द्वारा पशु चिकित्सक को फोन किया गया तो उनकी ओर से टालमटोल किया जाने लगा घटना के घंटों बाद भी नगर निगम व पशु चिकित्सक की ओर से मदद के लिए मौके पर कोई भी नहीं आया । घटना की जानकारी पाते ही समाज सेवक आदिल के द्वारा फोन कर जिला अधिकारी को घटना की जानकारी दी गई । जिसके बाद नगर निगम की ओर से गाड़ी भेज कर गाय को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय ले जाया गया ।


No comments