भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने के लिए की गई कार्रवाई
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे । जिसके बाद शासन स्तर पर लगातार मिल रही जानकारी में मौरंग गिट्टी से लदे ट्रकों से बैरियर लगाकर खनिज विभाग द्वारा बांदा जिले में चिल्ला थाने के अंतर्गत फतेहपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर मोरंग गिट्टी से लदे ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही थी । जिसके संबंध में पुलिस निर्देशक उत्तर प्रदेश द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर को इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कहा गया था तो वरिष्ठ अधीक्षक कानपुर द्वारा एक टीम गठित की गई । जिसमें उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के साथ कई पुलिसकर्मियों को रखा गया जिसमें उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के साथ पहुंची टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर चिल्ला थानाध्यक्ष को मौके पर बुलाकर खनिज विभाग के 8 कर्मचारी एवं दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से करीबन 6 लाख 6 हजार तीन सौ रुपये बरामद किए गए और इस संदर्भ में थाना चिल्ला जनपद बांदा में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया एवं गिरफ्तारी कर अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है ।
आई आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं बताते चलें कि पिछले कई दिनों से पुलिस निर्देशक उत्तर प्रदेश को बांदा जिले में खनिज विभाग के द्वारा अवैध वसूली की सूचना मिल रही थी । जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस निर्देशक ने इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जानकारी दी और जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा था । जिसके बाद कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी व कई पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए और इस मामले की जाँच उस टीम को सौंपी गई जांच के दौरान टीम बांदा जिले पहुंची तो यह सूचना सही पाई गई । जिसके बाद उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी द्वारा स्थानीय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कन्हैया लाल को अपने सीयूजी मोबाइल से घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया गया घटना की जानकारी के बाद उप निरीक्षक द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई तो मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर पहुंच कर मुखबिर से पूछताछ की तो मुखबिर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर को घटनास्थल ले जाया गया और जब घटनास्थल पर मौजूद लोगों को क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों ने पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला यह सभी लोग खनिज विभाग के है और यह लोग प्रतिदिन यहाँ से अवैध वसूली का कार्य करते हैं जिसमें पासी में मौजूद पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी भी उनकी मदद करते हैं जिसके बाद इन सभी की तलाशी के दौरान खनिज विभाग के 8 कर्मचारियों के पास से करीबन 6 लाख 6 हजार तीन सौ रुपए बरामद किए गए जिसके बाद खनिज विभाग के कर्मचारियों द्वारा मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों के बारे में बताया गया तो क्षेत्र अधिकारी द्वारा उन पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई क्षेत्राधिकारी के द्वारा की गई प्रथम जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाये गए है । जिसके बाद सभी अपराधियो को पकड़ कर सभी के खिलाफ थाना चिल्ला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत धारा 7,13 और भा दं सं 1860 के तहत 120-B जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।
No comments