नेशनल हाईवे पर हुई ट्रक और टैंकर में भिड़त
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने नेशनल हाईवे पर बीती रात हुए एक्सीडेंट के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह घंटों के लिए बंद कर दिया गया | आपको बता दें टायर फटने से गाड़ी आनियंत्रण हो गई जिससे दूसरी गाड़ी में जोरदार टक्कर लग गई । घटना की सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पनकी के साथ थाना बर्रा थाना नोबस्ता वा कई अन्य थानों की फोर्स घटनास्थल पहुंची और भयंकर हादसे को देखकर हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को निकालकर उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया आपको बता दें शुक्रवार की शाम करीबन 9 बजे पनकी क्षेत्र के अंतर्गत एक एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर क्षेत्रअधिकारी के साथ थानाध्यक्ष पनकी,थानाध्यक्ष बर्रा,थानाध्यक्ष नोबस्ता के साथ मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा और एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों से व्यक्ति को सही सलामत बाहर निकाला गया । हालांकि एक्सीडेंट के दौरान किसी के मरने की सूचना नहीं मिली है परंतु इस हादसे के कारण एक व्यक्ति के टांगों में काफी चोट आई है। एक्सीडेंट के कारण करीबन 2 घण्टे नेशनल हाईवे को बन्द होना पड़ा |
No comments