पर्यावरण सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे लाखों वृक्ष
कानपुर नगर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) मंडल के सभी जनपद सघन बृक्षारोपण के कार्य की तैयारी में युद्धस्तर पर लग जाय । चालू वर्ष में कानपुर मंडल का बृक्षारोपण का लक्ष्य 203.95 लाख पौधों के रोपण का है-यह निर्देश मंडलायुक्त द्वारा आज बृक्षारोपण की मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए गए। बृक्षारोपण की जियोटैगिंग की जाएगी ।समस्त डेटा फीड होगा। डॉ बोबडे ने संयुक्त विकास आयुक्त।अभिराम त्रिवेदी व वन संरक्षक। अरविंद गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त CDO के माध्यम से विभागवार /ग्राम पंचायत वॉर एक सप्ताह में पौधों की मांग प्राप्त कर ली जाय। पौधों की मांग में स्थानीय आवश्यकतानुसार पौध- प्रजातियों का उल्लेख अवश्य किया जाय। तत्काल बृक्षारोपण की तैयारी शरू कर दी जाय। गड्ढे खोदने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाय ताकि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक सघन वृक्षारोपण हो सके। गड्ढे की खुदाई में लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
बैठक में बताया गया कि चालू वर्ष में जनपद कानपुर नगर में 35.29 लाख,कानपुर देहात में 47.79 लाख,इटावा में 41.46 लाख ,फर्रुखाबाद में28.37 लाख ,औरैया में 25.85 लाख एवं कन्नौज में 25.19 लाख पौधो का रोपण किया जाना हैं । कुल लक्ष्य में वन विभाग को 109.35 लाख व अन्य विभागों को 94.60 लाख पौधों का रोपण करना है । वृक्षारोपण के संबंध में मंडलायुक्त ने कहा कि कोविद से बाहर निकल कर सभी विभाग अपने रूटीन कार्यों को गति प्रदान करें ।डॉ बोबडे ने वृक्षारोपण हेतु रक्षा विभाग व रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षरोपण करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण वन भूमि,सामुदायिक भूमि,अन्य राजकीय भूमि,कृषकों की व निजी भूमि पर,नदियों के किनारे वेटलैंड पर ,चारागाह /गौवंश शेल्टर की रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण किया जाय। कृषि विभाग में पंजीकृत सभी कृषकों को वृक्षारोपण(न्यूनतम 10 पौधों का रोपण) अवश्य करना हैं। वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग के अतिरिक्त 26 विभाग भी करेंगे। बैठक में सभी जनपदों के DFO एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments