Breaking News

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी 



 

 

कानपुर: थाना गोविन्द नगर की रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र में स्थित जे-ब्लॉक गुजैनी में छात्र ने खुद को फांसी लगा अपनी जान दे दी l

 

जानकारी करने पर पता चला कि..गुरदीप शर्मा उम्र 22 वर्ष प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और गुजैनी जे ब्लॉक में अपने परिवार पिता अजय शर्मा माता शांति बड़े भाई आकाश अमन वा दादी मालती शर्मा संग सबके साथ रहता था

 

जिसने आज दोपहर दिन शनिवार को अचानक पहली मंजिल में जाकर खुद को छत में लगे पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिस वक्त गुरदीप ने फांसी लगाई उस वक्त मां शांति छत से कपड़े फैला कर नीचे उत्तर रही थी जिन्होंने जीने से उतरते वक्त पहली मंजिल मे दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से गुरदीप को फंदे में लटका देखा जिसे देख मां दरवाजा पीटकर जोर जोर से चिल्लाने लगी जिनकी आवाज सुनकर अगल बगल से आए लोगों ने दरवाजे को धक्का मारकर खोला और तुरंत गुरदीप को फंदे से नीचे उतारा और उसे रीजेंसी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर की बात सुनते ही पूरे घर में कोहराम सा छा गया और सब का रो-रो कर बुरा हाल हो गया

 

जिसकी सूचना पाते ही घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ।


No comments