सरकारी स्कूलों के बच्चे बच्चे भी रहे अव्वल
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) अगर दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोई भी ऐसी मंजिल नहीं,जिसे हासिल नहीं किया जा सकता है।यह बात साबित की है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने जिनका प्रदर्शन इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओ बेहतर रहा है।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलशहरी बुजुर्ग का परीक्षा परिणाम सौ फीसद रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य मंगलम गुप्ता ने बताया कि शिक्षकों ने अतिरिक्त मेहनत कर छात्रों की प्रतिभा को निखारा। दसवीं के छात्र प्रियांशु ने 82 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया और मो.असद खान ने द्वितीय 79. 83 प्रतिशत व शालिनी ने 79 .5 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रियांशु के पिता ने मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया छात्र प्रियांशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलसहरी से पढ़ाई पूरी कर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलसहरी में प्रवेश लिया।
No comments